SSC CHSL परिणाम 2020 आज होगा घोषित, ऐसे कर सकते हैं चेक
एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन या सीएचएसएल परिणाम के आज घोषित होने की उम्मीद है, ऑफिशियल वेबसाइट्स से ऐसे करें चेक

SSC CHSL Result 2020 To Be Declared Today:एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन या सीएचएसएल परिणाम के आज 25 फरवरी 2020 को घोषित होने की उम्मीद है. एसएससी सीएचएसएल टायर 2, 2018 परीक्षा का परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. परिणाम देखने के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.ssc.nic.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सीएचएसएल टायर 2, 2018 परीक्षा 29 सितंबर, 2019 को आयोजित की गई थी. जो कैंडिडेट यह परीक्षा पास करेंगे, उन्हें ही अगले चरण की परीक्षा के लिये आमंत्रित किया जायेगा. अगले चरण में टायर 3 की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के अंतर्गत स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट लिया जायेगा. इनमें से कौन सा टेस्ट होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस पद के लिये परीक्षा दी जा रही है.
कैसे देखें परिणाम –
एसएससी सीएचएसएल टायर 2 परीक्षा का परिणाम देखने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. वहां होमपेज पर Combined Higher Secondary Level (class 12) Examination, 2018 नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. वहां टायर – 2 का परिणाम की घोषणा नाम का लिंक दिखायी देगा, उस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नई विंडो खुल जाएगी. लेकिन यह विंडो तभी खुलेगी, जब रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिव हो जायेगा. उम्मीदवार वहां दी सूची में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं या स्क्रीन पर लॉग इन करके भी अपने अंकों की जांच कर सकते हैं.
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि टायर - 2 के लिए क्वालीफाइंग अंक 33 प्रतिशत हैं. टायर 3 के लिए, उम्मीदवारों को पद की आवश्यकता के अनुसार स्किल टेस्ट देना होगा. जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर्स या डीईओ पद के लिए कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8,000 (आठ हजार) की डेटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए. इसी प्रकार विभिन्न टेस्ट होंगे. यह टेस्ट 15 मिनट का होगा और बहुत से रीजनल सेंटर्स पर लिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















