Maharashtra SSC Result 2022: कल दोपहर 1 बजे जारी होगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
Maharashtra SSC Result: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे. छात्र-छात्राओं को परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.

Maharashtra Board Result 2022: जो छात्र-छात्राएं महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित 10वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए बेहद शानदार खबर है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड कल यानी 17 जून 2022 को 10 वीं क्लास के नतीजे घोषित करेगा. परीक्षा के नतीजे दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे. जो छात्र-छात्राएं 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक साइट mahahsscboard.in और mahresults.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
नतीजे घोषित किए जाने की तारीख का ऐलान खुद राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित एसएससी परीक्षाओं के परिणाम 17 जून को दोपहर 1 बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे. हमारे सभी छात्रों को शुभकामनाएं."
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने इस वर्ष 10वीं क्लास परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक आयोजित की थी. इसमें करीब 14 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वर्ष 2021 में 10वीं क्लास का परिणाम 16 जुलाई को घोषित किया गया था. इस साल छात्रों का पास प्रतिशत 99.95 फीसदी था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद वह होमपेज पर 'महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2022' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
- चरण 4: इसके बाद यहां मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
- चरण 5: अब आपका महाराष्ट्र 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण 6: अब छात्र इसे डाउनलोड करें.
- चरण 7: अंत में छात्र भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.
UGC ने कहा - ‘जेंडर चैम्पियंस’ संबंधी दिशा-निर्देश जल्द लागू करें विश्वविद्यालय और कॉलेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI