बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क रिजल्ट 2025 घोषित, 42 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने मारी बाजी
बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें 42,397 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. अब ये उम्मीदवार अगली चयन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं.

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क प्रीलिमिनरी एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है, रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर PDF फॉर्मेट में अपलोड किया गया है, इसके साथ ही कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी घोषित कर दिए गए हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रोल नंबर मेरिट लिस्ट में खोजकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं,
इतने उम्मीदवार हुए सफल
इस बार परीक्षा में शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, कुल 3325 क्लर्क पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 42,397 उम्मीदवारों को प्रीलिमिनरी एग्जाम में सफल घोषित किया गया है, अब ये अभ्यर्थी भर्ती की अगली प्रक्रिया यानी मुख्य परीक्षा या दस्तावेज़ सत्यापन के लिए पात्र हो गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 7692 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अभियान के तहत क्लर्क के 3325 पद, स्टेनोग्राफर के 1562 पद, कोर्ट रीडर के 1132 पद और पियोन ग्रुप डी के 1673 पद भरे जाने हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, अब सभी की निगाहें मुख्य परीक्षा या अगले चरण की प्रक्रिया पर टिकी हैं.
यह भी पढ़ें-
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश! हर महीने मिलते हैं इतने रुपये
कटऑफ और क्वालिफाइड उम्मीदवारों की जानकारी
- अनरिज़र्व (UR): 17043
- EWS: 7176
- BC: 4968
- EBC: 8269
- SC: 6945
- ST: 391
- BC महिला: 1055
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बिहार सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर “List of Qualified Candidates and Cut-off Marks” लिंक पर क्लिक करे
- स्टेप 3: इसके बाद स्क्रीन पर खुली PDF में Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करे
- स्टेप 4: अब अगर रोल नंबर मिल जाए, तो आप सफल अभ्यर्थियों में शामिल हैं
यह भी पढ़ें-
पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















