रेलवे ने ग्रुप D एग्जाम्स के लिए जारी किया शेड्यूल, 17 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा
ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानि 13 सितंबर को जारी किया जा सकते हैं

रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा का ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया है. ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानि 13 सितंबर को जारी किया जा सकते हैं. इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें सिलेब्स के साथ पेपर के प्रत्येक भाग में नंबरों का भी निर्धारण किया गया है. रेलवे की यह परीक्षा कम्यूटर बेस्ड और दो चरणों में सम्पन्न होगी. जो परीक्षार्थी पहले चरण की कैंडिडेट्स पहले चरण में सफल होंगे उन्हें ही दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मौका मिलेगा. लगभग 47 लाख लोगों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड - सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in - अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें - रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके एंटर करने पर आपको एडमिट कार्ड दिखाई देगा - एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट निकल ले
इस एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को 90 मिनट का समय दिया जाएगा और उन्हें 100 क्वेश्चन के आसंर देने होगे. मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन में 3 गलत आसंर देने पर एक सही आसंर के मार्क्स कट कर लिए जाएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























