नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कितनी मिलती है सैलरी? रकम सुन चौंक जाएंगे आप
क्या आपको पता है नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कितनी सैलरी मिलती है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जिसे सुन आप ही चौंकने वाले हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीय संसद में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) के तौर पर नजर आते हैं. ये पद बेहद ही जिम्मेदारी वाला है. साथ ही साथ इस पर सैलरी और सुविधाएं भी काफी शानदार मिलती हैं. आइए जानते हैं...
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल गया था. इसके साथ ही कैबिनेट लेवल की सुरक्षा, विशेष सरकारी वाहन, आवास, स्टाफ और तमाम अन्य सुविधाएं भी उन्हें दी गईं.
कितनी सैलरी?
राहुल गांधी को हर महीने करीब 3.30 लाख की सैलरी मिलती है. सालाना हिसाब से देखा जाए तो ये रकम करीब 39.60 लाख होती है. यह वेतन उन्हें सांसद वेतन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, सत्कार भत्ता और अन्य सुविधाओं के साथ मिलता है.
इसके अलावा उनके पास 1 निजी सचिव, 2 अतिरिक्त निजी सचिव, 2 सहायक निजी सचिव, 2 निजी सहायक, 1 हिंदी स्टेनो, 1 क्लर्क, 1 सफाई कर्मचारी और 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी हैं.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
पढ़ाई-लिखाई कहां तक?
राहुल गांधी की पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए तो उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई की है. साल 1989 में यहां एडमिशन लिया, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा. फिर साल 1990 में अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. लेकिन पिता की हत्या हो जाने के चलते यूनिवर्सिटी छोड़नी पड़ गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्वर्ड के बाद राहुल गांधी ने फ्लोरिडा के रोलिंस कॉलेज में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने 1991 से 1994 तक पढ़ाई की. यहां से उन्होंने Bachelor of Arts (B.A.) की पढ़ाई की. वर्ष 1995 में राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज में एडमिशन लिया. जहां से उन्होंने M.Phil की डिग्री हासिल की.
कितनी है संपत्ति
साल 1977 के कानून के तहत, जब तक राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहेंगे, उन्हें फर्निश्ड सरकारी आवास बिना किराए के मिलेगा. इसके अलावा उस आवास के रखरखाव के लिए भी उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 2024 में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार राहुल गांधी के पास करीब 20.34 रुपये करोड़ की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















