Padhe Bharat: पुस्तक पढ़ने और अपने जीवन में पुस्तकों के महत्व को उजागर करने के लिए पढ़े भारत कैंपेन शुरू
Reading Campaign: पुस्तक पढ़ने और अपने जीवन में पुस्तकों के महत्व को उजागर करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने पढ़े भारत कैंपेन की शुरुआत की है.

Padhe Bharat Campaign: एक जनवरी 2022 से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों के लिए 100 दिवसीय पठन अभियान की शुरुआत की. इस पठन अभियान का केंद्र कक्षा 8वीं के छात्र छात्राओं पर होगा और उनके भीतर पुस्तकों को पढ़ने के लिए एक इच्छा शक्ति जगाई जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मानना हैं कि छात्र जितनी पुस्तके अपने जीवन में पढ़ेंगे उतना ही आगे देश बढ़ेगा. अभियान की पहली 5 पुस्तकों की सूची जारी कर दी गई है. धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि किताबें पढ़ना एक स्वस्थ आदत है और संज्ञानात्मक, भाषा और सामाजिक कौशल विकसित करने का एक शानदार तरीका है. धर्मेंद्र प्रधान ने उन पांच पुस्तकों के नाम साझा किए. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने सभी को किताबें पढ़ने की आदत अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
किताबो की पहली सूची
- एटॉमिक हैबिट्स बाय जेम्स क्लियर.
- लिटिल बुक ऑफ हैप्पीनेस बाय रस्किं बोंड.
- रिफ्लेक्शन बाय स्वामी विवेकानंद.
- चिलिका बाय कबीबरा राधानाथ रे.
- प्रायश्चित बाय फकीर मोहन सेनापति (ओडिया लेखक).
कब तक जारी रहेगा अभियान
पढ़ेगा भारत अभियान का पहला चरण 14 सप्ताह तक जारी रहेगा जिसमें हर तरह की किताबें छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. दिशा निर्देश में छात्रों के लिए गतिविधियों का एक कैलेंडर हैं साथ ही इन गतिविधियों का गठन इस तरह से किया जाता है कि छात्र उन्हें घर पर उपलब्ध संसाधनों की मदद से कर सकें. दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल बंद होने की स्थिति में छात्र परिवार या साथियों की मदद ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























