NEET UG 2023: NTA ने क्वैश्चन पेपर के मीडियम को लेकर कही ये बड़ी बात... एग्जाम से पहले जरूर पढ़ लें
NEET UG 2023 Question Booklet: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2023 पेपर की क्वैश्चन बुकलेट के मीडियम को लेकर कुछ चीजें साफ की हैं. ये डिटेल सभी कैंडिडेट्स के लिए जानना जरूरी है.

NTA Issues Information For NEET UG 2023 Question Booklet: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 2023 की क्वैश्चन बुकलेट के मीडियम को लेकर जरूरी सूचना जारी की है. एजेंसी ने साफ किया है कि किस मीडियम की क्वैश्चचन बुकलेट किस कलर की होगी. इंग्लिश, हिंदी या उर्दू मीडियम चुनने वाले कैंडिडेट्स की बुकलेट में क्या फर्क होगा और किसकी बुकलेट में निर्देश किस कलर में प्रिंट होंगे इसकी जानकारी दी गई है.
भाषा के चुनाव के मुताबिक मिलेगी बुलकेट
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरते वक्त इंग्लिश मीडियम चुना है उनको टेस्ट बुकलेट केवल इंग्लिश में ही उपलब्ध करायी जाएगी. वहीं जिन उम्मीदवारों ने हिंदी मीडियम का चुनाव किया है उन्हें जो प्रश्न की बुकलेट मिलेगी उसमें निर्देश हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में दिए होंगे.
रीजनल लैंग्वेज चुनने पर होगी ये व्यवस्था
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट यूजी 2023 का फॉर्म भरते वक्त रीजनल लैंग्वेज का चुनाव किया है. उन्हें मिलने वाली क्वैश्चचन बुकलेट इंग्लिश और रीजनल लैंग्वेज (जो कैंडिडेट ने चुनी है) में होगी.
किस माध्यम की बुकलेट का कलर कैसा होगा
ये तो थी भाषा की बात अब अगर बुकलेट के कलर की बात करें तो वो इस प्रकार होगा. नीट 2023 की बुकलेट जो हिंदी और इंग्लिश में होगी उसका कलर सफेद होगा. रीजनल लैंग्वेज की बुकलेट पीले रंग में होगी और उर्दू मीडियम की बुकलेट का कलर हरा होगा. ये जानकारी एनटीए ने दी.
इतनी भाषाओं में होगा परीक्षा का आयोजन
नीट 2023 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा जिसमे से 11 लैंग्वेज रीजनल होंगी. सभी एग्जाम सेंटर्स में इंग्लिश इंस्ट्रक्शन देने का मीडियम होगी. इंग्लिश और हिंदी की सुविधा हर जगह मिलेगी जबकि रीजनल लैंग्वेज के मीडियम की सुविधा कुछ खास रीजन में ही दी जाएगी.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
नीट परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जल्द ही रिलीज होंगे. एग्जाम सिटी स्लिप के संबंध में जानकारी आ गई है कि ये 30 अप्रैल को रिलीज की जाएगी लेकिन एडमिट कार्ड के संबंध में कोई पक्की जानकारी नहीं आयी है. एग्जाम 7 मई से होंगे. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें.
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023 सेशन टू की आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























