NEET UG 2023: इस तारीख से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए क्या है ताजा अपडेट
NTA NEET UG Exam 2023: नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होंगे. जानिए इस बारे में क्या है ताजा अपडेट और कैंडिडेट कब से फॉर्म भर सकेंगे.

NTA NEET UG Registration To Begin Soon: नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होंगे. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनटीए नीट परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – neet.nta.nic.in. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से दो दिन बाद यानी 5 मार्च 2023 से शुरू हो जाएंगे. कैंडिडेट्स इस तारीख के बाद अप्लाई कर सकते हैं.
इस तारीख को आयोजित होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले ही नीट यूजी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया था. इस शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 07 मई 2023 के दिन होना है. इसी के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू हो जाएंगे.
पहले आवेदन जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते से लेकर फरवरी महीने के आखिरी हफ्ते तक होने थे लेकिन बाद में एनटीए ने इसकी तारीख आगे बढ़ा दी है. अब मार्च महीने के पहले वीक से रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं.
इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी होगा जारी
नीट यूजी के फॉर्म के साथ ही इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी होगा. इसके माध्यम से कैंडिडेट्स जान पाएंगे कि परीक्षा के लिए शुल्क क्या है, आवेदन के समय किन बातों का ध्यान रखना है और अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है आदि. एनटीए नीट यूजी के फॉर्म के साथ ही इंफॉर्मेशन बुलेटिन देगा जिसे आवेदन से पहले कैंडिडेट्स ठीक से पढ़ लें. सभी नियमों का ध्यान फॉर्म भरते समय रखें.
कौन है आवेदन के लिए योग्य
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2023 में बैठने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने स्कूल के पिछले दो सालों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश विषय के साथ क्लास 12 पास की हो. देश या विदेश में कोई भी इंडियन स्टूडेंट तब तक मेडिकल से ग्रेजुएशन नहीं कर सकता जब तक उसने नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में मिनिमम स्कोर न पा लिया हो.
यह भी पढ़ें: LIC ADO प्री परीक्षा में सफलता दिलाएंगे ये टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI