NEET UG 2023: जल्द जारी होगी आंसर-की, यहां देखें मार्किंग स्कीम
NEET UG 2023 Answer Key: नीट यूजी परीक्षा आयोजित होने के बाद अब आंसर-की रिलीज होने की बारी है. जानते हैं इस बारे में ताजा अपडेट क्या है और एग्जाम की मार्किंग स्कीम कैसी है.

NEET UG 2023 Answer Key Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल यानी 7 मई के दिन नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. परीक्षा होने के बाद अब कैंडिडेट्स को अगले स्टेप यानी आंसर-की की प्रतीक्षा है. ऐसा अनुमान है कि नीट यूजी परीक्षा 2023 की आंसर-की जल्द ही जारी की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल का नीट अंडर ग्रेजुएट एग्जाम दिया है, वे रिलीज होने के बाद आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – neet.nta.nic.in. कल एग्जाम सिंग्ल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 मिनट तक आयोजित किया गया. इस बार परीक्षा में स्टूडेंट्स की अटेंडेंस बहुत अच्छी रही और कुल मिलाकर करीब 97 प्रतिशत छात्र परीक्षा में शामिल हुए.
ऐसी होगा नीट परीक्षा की मार्किंग स्कीम
नीट परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स जान लें कि एग्जाम में कुछ इस प्रकार अंक दिए जाएंगे. सही आंसर के लिए + 4 मार्क्स मिलेंगे. गलत आंसर के लिए – 1 अंक मिलेगा. जिन सवालों को अटेंड नहीं किया गया यानी छोड़ दिया गया उनके लिए 0 अंक मिलेंगे. अगर एक से ज्यादा ऑप्शन सही होते हैं तो जिन्होंने दो में से कोई भी एक सही ऑप्शन मार्क किया है उन्हें + 4 अंक दिए जाएंगे. अगर किसी सवाल के चारों ऑप्शन सही हैं तो जिसने भी सवाल हल किया है उसे + 4 मार्क्स दिए जाएंगे.
अगर किसी सवाल का कोई भी आंसर सही नहीं होता है या वो सवाल गलत होता है या उसे ड्रॉप किया जाता है तो उसके लिए + 4 अंक दिए जाएंगे. फिर चाहे किसी ने ये सवाल किया हो या न किया हो इससे फर्क नहीं पड़ेगा.
रिलीज होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- रिलीज होने के बाद नीट यूजी परीक्षा 2023 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी neet.nta.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर Candidate Activity नाम का कॉलम होगा, इस पर क्लिक करें.
- इसके अंडर आपको NEET UG 2023 Provisional Answer Key नाम का कॉलम दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आफको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी.
- इन्हें डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें: RBI में ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, 9 मई से कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI