NEET PG 2020 काउंसलिंग की पहले राउंड की मेरिट लिस्ट हुई जारी
नीट पीजी काउंसलिंग के पहले चरण की मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर आ चुकी है. आगे की काउंसलिंग अभी नहीं होगी, नई सूचना आने तक आगे की प्रक्रिया फिलहाल स्थागित है

NEET PG Counselling 2020 First Round Merit List Out: डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस (डीजीएचएस) ने मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के बिहाफ में नीट पीजी काउंसलिंग 2020 के राउंड वन की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया हुआ है, जिसे खोलकर कैंडिडेट चेक कर सकते हैं कि उन्हें कौन सा कॉलेज एलॉट हुआ है. आगे की सूचना यह है कि पहले राउंड की मेरिट लिस्ट आ गयी है लेकिन आगे की काउंसलिंग फिलहाल स्थागित है. नेक्स्ट राउंड की काउंसलिंग के विषय में सूचना जल्द ही दी जायेगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि 09 अप्रैल को फस्ट राउंड की सीट एलॉटमेंट की प्रोविज़नल लिस्ट जारी हो गयी थी और 11 अप्रैल को फाइनल लिस्ट जारी हुयी है. कुल 13,237 कैंडिडेट्स को कॉलेज एलॉट किये गये हैं. ये एडमीशन मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और डिप्लोमा कोर्सेस के लिये हैं.
अन्य जानकारियां –
कैंडिडेट्स को कॉलेज एलॉट कर दिये गये हैं जहां उन्हें 20 अप्रैल तक रिर्पोट करना है. हालांकि रिपोर्टिंग ऑनलाइन भी की जा सकती है. कोरोनो के कारण उपजे हालातों को देखते हुये कैंडिडेट्स के लिये फिजिकल रिपोर्टिंग को अनिवार्य नहीं किया गया है. एमसीसी ने अपने नोटिस में साफ कहा है कि कैंडिडेट्स को सीट एसेप्टेंस की जानकारी साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपीज़ अपलोड करनी होंगी. इससे उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जायेगा. जो फिजिकल रिपोर्टिंग करना चाहते हैं वे जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फीस के साथ बताये गये स्थान पर जा सकते हैं. सबसे आवश्यक सूचना यह है कि फीस आदि ऑनलाइन जमा करते समय फेक वेबसाइट्स के फेर में न पड़ जायें. सारे मालूमात कर लें और उसके बाद ही फीस जमा करें. अगर कोई धोखाधड़ी किसी कैंडिडेट के साथ होती है तो एमसीसी उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी. सीट एलॉटमेंट के विषय में जानने और एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने आदि का सारा कार्य एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ही करें, जिसका पता है www.mcc.nic.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















