NEET PG 2025 का रिजल्ट बेहद जल्द होगा घोषित, जानें नतीजे चेक करने का आसान तरीका
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBEMS) जल्द ही NEET PG 2025 का रिजल्ट जारी करने वाला है. उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

देशभर के लाखों मेडिकल छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) जल्द ही NEET PG 2025 का रिजल्ट जारी करने वाला है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा जैसे पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं. इस साल परीक्षा बड़ी संख्या में छात्रों ने दी थी और अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं.
NEET PG 2025 का रिजल्ट NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट ऑनलाइन मोड में आएगा, जिसे छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से चेक कर पाएंगे. इसके अलावा स्कोरकार्ड भी रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिन बाद जारी किए जाएंगे.
कब आएगा रिजल्ट?
हालांकि NBEMS ने अभी रिजल्ट की सटीक तारीख नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे अगस्त के आखिरी हफ्ते तक घोषित कर दिया जाएगा. पिछले साल भी रिजल्ट परीक्षा के एक महीने के भीतर घोषित हुआ था. इसलिए संभावना है कि इस बार भी छात्र ज्यादा इंतज़ार नहीं करेंगे.
रिजल्ट चेक करने का तरीका
- सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर NEET PG 2025 Result लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंट ले लें.
स्कोरकार्ड और काउंसलिंग
रिजल्ट घोषित होने के बाद NEET PG 2025 स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा, जिसमें छात्रों को प्राप्त अंक, रैंक और क्वालिफाइंग स्टेटस की जानकारी होगी. इसके आधार पर मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. MCC (Medical Counselling Committee) द्वारा काउंसलिंग कराई जाएगी. इसमें छात्रों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनने का मौका मिलेगा.
कटऑफ और क्वालिफाइंग मार्क्स
NEET PG में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स लाने जरूरी होते हैं. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ 50 परसेंटाइल होता है, जबकि SC, ST और OBC वर्ग के लिए 40 परसेंटाइल और PwD उम्मीदवारों के लिए 45 परसेंटाइल होता है. कटऑफ हर साल परीक्षा की कठिनाई और छात्रों की संख्या पर निर्भर करता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















