एक्सप्लोरर
JNVST Admission 2025: इस केंद्रीय शिक्षण संस्थान ने बढ़ाई प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की तारीख, जानें पूरी जानकारी
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से आयोजित होेने वाले इस लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर को बंद कर रहा था. हालांकि अब उसे 26 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर तक चलेगी
Source : ABPLIVE_AI
JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नवी और ग्यारहवीं कक्षा में लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट (LEST) 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. पात्र और इच्छुक कैंडिडेट समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आइये इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं...
ये बदलाव कर सकेंगे कैंडिडेट
इस निशुल्क आवेदन फीस वाली परीक्षा के लिए 26 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे. आवेदन करने के बाद 27 और 28 नवंबर को आवेदन में करेक्शन के लिए विंडो खुली रहेगी. इस दौरान कैंडिडेट लिंग, श्रेणी (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण या शहरी), विकलांगता और परीक्षा माध्यम जैसे विवरण में संशोधन कर सकेंगे.
8 फरवरी को होगी लिखित परीक्षा
लेटरल एंंट्री के तहत कक्षा 9वीं व 11वीं में होने वाले प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने के बाद 8 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी. ढाई घंटे चलने वाली इस परीक्षा में दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 50 मिनट दिए जाएंगे. कुल सौ अंकों वाली परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें अंग्रेजी के 15, हिंदी 15 प्रश्न, गणित के 35 और सामान्य विज्ञान के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे.
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट को सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा. वहां पर जेएनवीएसटी कक्षा 9 कक्षा 11 लेटरल एंट्री 2025 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करने पर अलग विंडो खुलेगी. फिर उसपर जरूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इसके बाद उन्हें प्रिव्यू करके फॉर्म को सबमिट किया जाएगा. फाॅर्म की एक प्रति को डाउनलोड करके अपने पास अवश्य रख लें, ताकि भविष्य में किसी जरूर में उसे इस्तेमाल किया जा सके.
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय अभ्यर्थियों को आवश्यकता अनुसार जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. इनमें अभ्यर्थी के हस्ताक्षर के अलावा, अभिभावकों के हस्ताक्षर, उम्मीदवार की फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे पहचान पत्र, सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, माता-पिता और अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित तथा प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित प्रमाण-पत्रों की प्रति शामिल हैं. इनके होने और अपलोड किए जाने पर ही आवेदन स्वीकार होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk