MPBSE MP Board 12th Result: कब घोषित होगा MP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें MPBSE रिजल्ट से जुड़ी ताजा ख़बरें
मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है अब 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाना है. एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है.

MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) अपने बाकी बचे 12वीं कक्षा के रिजल्ट को भी जल्द ही जारी करने जा रहा है क्योंकि बोर्ड अभी 04 जुलाई 2020 को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर चुका है. बोर्ड की 12वीं कक्षा के रिजल्ट को जारी करने के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं जारी किया गया है. लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि जुलाई के तीसरे हफ्ते या 15 जुलाई के पश्चात कभी भी 12वीं कक्षा का रिजल्ट डिक्लेयर्ड किया जा सकता है.
रिजल्ट डिक्लेयर्ड होने के बाद 12वीं कक्षा के छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in या एमपी मोबाइल ऐप पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं या 56263 पर एसएमएस करके भी देख सकते हैं.
क्या कहते हैं?एमपी बोर्ड 2020 के 10वीं के नतीजे- आपकी की जानकारी के लिए यहां बता दें कि इस साल 2020 की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 02 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक होनी थी. लेकिन 19 मार्च 2020 को कोविड-19 महामारी को देखते हुए इन परीक्षाओं को पोस्टपोंड कर दिया गया. बाद में बोर्ड ने 10वीं के बाकी बचे पेपर को रद्द करते हुए इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी करने का फैसला किया. इसी के तहत 10 वीं का रिजल्ट 04 जुलाई 2020 को जारी किया गया है.
यदि बोर्ड के जारी किए गए 10वीं के रिजल्ट पर गौर किया जाए तो इस साल कुल 62.84 फ़ीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. जबकि 2019 में कुल 61.32 फ़ीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए थे. इस प्रकार से लॉकडाउन होते हुए भी पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट में 1.52 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. इस बार 100 में 100 पाने वाले छात्रों की संख्या 15 थी जबकि 2019 में आयुष्मान ताम्रकार 99.80 फ़ीसदी अंक पाकर 10वीं परीक्षा को टॉप किया था.
कैसा रहा था 12वीं कक्षा का 2019 का रिजल्ट- 2019 में एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 15 मई 2019 को जारी किया गया था. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 72.37 फ़ीसदी छात्रों ने सफलता हासिल किया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

