KARTET 2020: कर्नाटक टीईटी की परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगी परीक्षा
स्कूल एजुकेशन विभाग कर्नाटक ने कर्नाटक अध्यापक पात्रता परीक्षा तिथि में किया बदलाव, अब 15 मार्च के बजाय 29 मार्च 2020 को कर्नाटक टीईटी की लिखित परीक्षा होगी.

Karnataka TET Reschedule Exam Date: स्कूल एजुकेशन विभाग कर्नाटक ने कर्नाटक टीईटी की लिखित परीक्षा में बदलाव कर दिया है. अब यह परीक्षा 29 मार्च 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. इसके पहले यह परीक्षा 15 मार्च 2020 को होनी थी परन्तु स्कूल एजूकेशन विभाग कर्नाटक ने इसे स्थगित करते हुए इस परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया है. हालांकि इसके लिए कर्नाटक टीईटी एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिया गया था. अब अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को 29 मार्च 2020 तक डाउनलोड कर सकेंगें. जिन अभ्यर्थियों ने कर्नाटक टीईटी के लिए आवेदन किया था और वे इस परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन्तजार कर रहे थे, वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें.
कर्नाटक टीईटी परीक्षा पैटर्न
कर्नाटक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में दो पेपर शामिल होंगे- पेपर I और पेपर II. पेपर I की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और पेपर - II दोपहर बाद 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. कर्नाटक अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. प्रत्येक प्रश्नपत्र में 150 – 150 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. प्रत्येक सही प्रश्न के लिए एक अंक दिया जायेगा जबकि गलत उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंक देय नहीं होगा.
कर्नाटक टीईटी एडमिट कार्ड 2020: ऐसे करें डाउनलोड
डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन कर्नाटक ने कर्नाटक टीईटी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षार्थी नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 29 मार्च 2020 तक एक्टिव रहेगा.
- परीक्षार्थी सबसे पहले स्कूल एजुकेशन, कर्नाटक की आधिकारिक साइट kar.nic.in को लॉग इन करें.
- तत्पश्चात होम पेज पर उपलब्ध कर्नाटक टीईटी एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा.
- इसमें मांगी गई सूचनाओं को परीक्षार्थी यथास्थान पर भरें. उसके बाद सबमिट करें.
- सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- अब इसका प्रिंटआउट ले लें. तथा परीक्षा के लिए जाते समय इसे अपने साथ अवश्य ले जाएं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























