पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने इंस्ट्रक्टर और स्टोरकीपर के पदों पर निकाली 309 वैकेंसीज़, ऑनलाइन होंगे आवेदन
WBPSC के तहत विभिन्न विभागों में वैकेंसी निकली हैं, बताये गये प्रारूप में ही आवेदन करने हैं. आवेदन 28 जनवरी 2020 से आरंभ होंगे.

WBPSC Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत 309 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इनके जरिये इंस्ट्रक्टर और स्टोरकीपर के पदों को भरा जायेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2020 तक आवेदन कर दें. अंतिम तिथि के बाद किये आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिये नीचे दी वेबसाइट देख सकते हैं. यहां आपको विस्तार से सब जानकारी मिल जायेगी. www.wbpsc.gov.in
महत्त्वपूर्ण तिथियां –
डब्ल्यूबीपीएससी रिक्रूटमेंट के लिये आवेदन आरंभ होने की तिथि – 28 जनवरी 2020
डब्ल्यूबीपीएससी रिक्रूटमेंट के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17 फरवरी 2020
एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 17 फरवरी 2020
यूबीआई की ब्रांचेस में ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 18 फरवरी 2020
यूबीआई की ब्रांचेस से पेमेंट चालान निकलवाने की अंतिम तिथि - 17 फरवरी 2020
वैकेंसी विवरण –
ड्राफ्ट्समैन सिविल -12
इलेक्ट्रीशियन - 44
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक -19
फिटर - 44
मैकेनिस्ट ग्राइंडर - 08
मशीनिस्ट - 25
मैकेनिक डीजल -10
मैकेनिक मोटर वेहकिल - 12
प्लंबर - 15
सर्वेयर - 15
टर्नर - 40
वायरमैन - 05
वेल्डर - 25
कारपेंटर -1 1
कटिंग एंड सुईंग - 05
आर एंड एसी मैकेनिक – 12
स्टोर कीपर टेक्निकल – 07
शैक्षिक योग्यता –
इंस्ट्रक्टर पदों के लिये माध्यमिक पास होने के साथ ही आईटीआई और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही काम का अनुभव भी होना चाहिए. स्टोरकीपर के पदों के लिये भी पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष से माध्यमिक परीक्षा पास आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही तकनीकी शिक्षा राज्य परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी होना चाहिए.
जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 39 वर्ष तय की गयी है.
आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए शुल्क के रूप में 160 रुपये देने होंगे. यहां यह बताना आवश्यक है कि इन पदों के लिये केवल वे आवेदन कर सकते हैं, जिनकी बंगाली भाषा पर अच्छी पकड़ हो. यानी बांग्ला लिखनी, बोलनी और पढ़नी आती हो.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

