UPSSSC Recruitment 2022: UPSSSC वन दरोगा के बंपर पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्द करें अप्लाई
UPSSSC Bharti 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन के वन दरोगा पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 06 नवंबर 2022 है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कुछ समय पहले वन दरोगा के पद पर बंपर भर्तियां निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आप अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों तो आज के आज आवेदन कर दें. आज यानी 06 नवंबर 2022 दिन रविवार यूपीएसएसएससी वन दरोगा पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन के फॉरेस्ट गार्ड पद पर आवेदन करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट क पता ये है – upsssc.gov.in
भरे जाएंगे इतने पद
यूपीएसएसएससी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से वन दरोगा के कुल 701 पद भरे जाएंगे. इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इन वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2022 से चल रही है.
कौन कर सकता है अप्लाई
यूपीएसएसएससी के वन दरोगा पद पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी या जुलाजी विषयों में से किसी विषय के साथ ग्रेजुएशन किया हो. दूसरे साइंस विषय के ग्रेजुएट भी अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है आयु सीमा और आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन के के फॉरेस्ट गार्ड पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए तय किया गया है. बाकी इन वैकेंसी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















