टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ने लेक्चरर की पोस्ट पर निकाली बंपर भर्तियां, महीने के 1.77 लाख तक कमाने का मौका
TNTRB ने रिक्रूटमेंट 2020 के तहत लेक्चरर के एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है, इच्छुक उम्मीदवार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं

तमिलमाडुः TRB TN Recruitment 2020: टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ने लेक्चरर के 1060 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. न्यूनतम योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल आनलाइन होंगे. इसके लिए वेबसाइट का पता है www.trb.tn.nic.in. समय रहते अप्लाई कर दें, अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2020 है. शाम पांच बजे तक आखिरी आवेदन कर सकते हैं. यह वैकेंसीज गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेजेस और स्पेशल इंस्टीटूशन्स में इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग पदों के लिए हैं. इस बाबत बोर्ड ने पिछले साल 27 नवंबर को ही विस्तार में विज्ञापन प्रकाशित किया था. यह वैकेंसीज नोटीफिकेशन नंबर 14/2019 के अंडर प्रकाशित हुईं थीं.
महत्त्वपूर्ण तिथियां –
टीआरबी टीएन पदों के लिये आनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 22 जनवरी 2020
टीआरबी टीएन पदों के लिये आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 12 फरवरी 2020
आनलाइन कंप्यूटर आधारित एग्जाम की तिथि – मई 2020 का पहला हफ्ता
वैकेंसी विवरण –
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेजेस और स्पेशल इंस्टीटूशन्स में इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग लेक्चरर के पदों पर निकली इन वैकेंसीज का विभागों के अनुसार विवरण इस प्रकार है.
सिविल इंजीनियरिंग – 112 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 219 पद
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग – 91 पद
इलेक्ट्रानिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग – 119 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग – 3 पद
कंप्यूटर इंजीनियरिंग – 135 पद
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलाजी – 6 पद
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग – 6 पद
टेक्सटाइल टेक्ननोलाजी – 3 पद
प्रिंटिंग टेक्ननोलाजी – 6 पद
इंग्लिश – 88 पद
मैथेमेटिक्स – 88 पद
फिजिक्स – 83 पद
केमिस्ट्री – 84 पद
मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस – 17 पद
शैक्षिक योग्यता –
लेक्चरर (इंजिनियरिंग ) – इंजीनिरिंग, टेक्नोलाजी या आर्किटेक्चर ब्रांच में कम से कम 60 परसेंट अंकों के साथ उम्मीदवार ने बैचलर डिग्री ली हो. इसके साथ ही कैंडिडेट ने संबंधित विषय से ही फर्स्ट क्लास, मास्टर्स डिग्री भी पास की हो, तो ही आवेदन कर सकते हैं.
लेक्चरर (नान इंजीनियरिंग ) – संबंधित ब्रांच में फर्स्ट क्लास, मास्टर्स डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. विस्तार से जानकारी के लिये बोर्ड की आफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा, वहीं आरक्षित एवं पीएच कैंडडिट्स के लिये यह शुल्क 300 रुपये है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















