एक्सप्लोरर
इंजीनियर-डॉक्टर नहीं बनना? तो इन 6 करियर से कमा सकते हैं लाखों, देखें लिस्ट
आज हम आपको इंजीनियरिंग और मेडिकल से इतर कुछ फील्ड्स बताएंगे जिनमें आप बेहतरीन करियर बना सकते हैं. इनमें आप लाखों रुपये कमा सकते हैं.

बेस्ट जॉब्स
Source : ABPLIVE AI
यदि आप सोचते हैं कि अच्छी कमाई के लिए सिर्फ इंजीनियरिंग या मेडिकल ही रास्ता है, तो एक बार फिर सोचिए. आज के समय में कई ऐसे करियर ऑप्शन हैं जो इन दोनों क्षेत्रों से अलग हैं और कमाई में किसी से कम नहीं. जरूरी है तो बस आपकी रुचि और लंबे समय तक उस काम के लिए समर्पण. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 6 करियर ऑप्शन जो इंजीनियरिंग या मेडिकल से अलग हैं, लेकिन सैलरी के मामले में दमदार हैं.
मार्केटिंग मैनेजर
किसी प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केट में लोकप्रिय बनाने के लिए रणनीति बनाना इनका काम है. पढ़ाई की बात करें तो मार्केटिंग या कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन जरूरी है. उधर सैलरी, सैलरी 5 लाख रुपये से लेकर 26 लाख रुपये सालाना तक मिल सकती है.
प्रोडक्ट मैनेजर
नए प्रोडक्ट की प्लानिंग, डिजाइन और लॉन्च से जुड़े सभी पहलुओं की जिम्मेदारी इन्हीं की होती है. कंप्यूटर साइंस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या मार्केटिंग में डिग्री आवश्यक है. सैलरी 6 लाख से लेकर 40 लाख सालाना तक हो सकती है.
इन्वेस्टमेंट बैंकर
इनका काम होता है कंपनियों या सरकारों के लिए पूंजी जुटाना. ये बड़े लेन-देन, मर्जर और इनवेस्टमेंट से जुड़े काम संभालते हैं. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीकॉम, बीबीए, बीए (इकोनॉमिक्स) या फाइनेंस में ग्रेजुएशन है. सैलरी की बात की जाए तो 3 लाख रुपये से 45 लाख रुपये सालाना है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
किसी भी कंपनी की टैक्स प्लानिंग, ऑडिट और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग का जिम्मा इनका होता है. शैक्षणिक योग्यता की अगर बात करें तो 12वीं के बाद कॉमर्स या फाइनेंस में ग्रेजुएशन और फिर CA का कोर्स करना जरूरी है. 3 लाख से लेकर 20 लाख सालाना तक की शुरुआत में सैलरी मिलती है.
यह भी पढ़ें: सरकारी अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमिश्नर के बंपर पदों भर्ती शुरू, लाखों में है सैलरी
कमर्शियल पायलट
यात्रियों या माल को उड़ाकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते हैं. इस काम के लिए आपको सालाना 85 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. इसके लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स जरूरी है साथ में कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) होना चाहिए.
मैनेजमेंट कंसल्टेंट
किसी भी कंपनी के काम को बेहतर करने, रणनीति बनाने और संसाधनों के सही इस्तेमाल के लिए सलाह देते हैं. बीबीए और एमबीए करना फायदेमंद साबित हो सकता है. 10 लाख से लेकर 45 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















