Sarkari Naukri Job Result 2021 Live: UPSC ने 363 प्रिंसिपल के पदों के लिए फिर से खोली एप्लीकेशन विंडो, पढ़ें डिटेल्स
Sarkari Naukri Job Result 2021 Live Updates: UPSC ने आज से प्रिंसिपल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से खोल दी है.29 जुलाई तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है

Background
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 10 जुलाई 2021 यानी आज प्रिंसिपल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को फिर से खोल दिया है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे अह 29 जुलाई 2021 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पूरी तरह से जमा किए गए ऑनलाइन आवेदनों की प्रिंटिंग की अंतिम तिथि 30 जुलाई (रात 11.59 बजे) है.इससे पहले आवेदन 24 अप्रैल से 13 मई तक मांगे गए थे. हालांकि कोविड -19 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच इसे स्थगित कर दिया गया था.
कुल 363 प्रिंसिपल के पदों पर होनी है भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का मकसद शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग, दिल्ली सरकार के एनसीटी में कुल 363 प्रिंसिपल वैकेंसी पर भर्ती करना है. इनमें से 208 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 155 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा - अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री के साथ दस साल का टीचिंग अनुभव (वाइस प्रिंसिपल / पोस्ट ग्रेजुएट टीचर / ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) होना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Assam CEE 2021: अगस्त में आयोजित होगी असम CEE 2021 परीक्षा, 14 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू
UPCET 2021: उत्तर प्रदेश CET 2021 के लिए आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ाई गई, जानें नई तारीख
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPCET) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. यूपीसीईटी एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब 15 जुलाई को आवेदन विंडो बंद करेगी. उम्मीदवार अंडरग्रेजुएट कोर्स के फर्स्ट ईयर कोर्स में, अंडरग्रेजुएट कोर्स के सेकेंड ईयर के लेटरल एंट्री और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि, “UPCET-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15.07.2021 तक बढ़ाया जा रहा है. "
UPSC Civil Services Exam 2020: पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इंटरव्यू 2 अगस्त से शुरू होंगे और 22 सितंबर को समाप्त होंगे. साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.आयोग ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही 2 अगस्त 2021 से पर्सनैलिटी टेस्ट शुरू करने का निर्णय लिया है. दरअसल UPSC सिविल सेवा इंटरव्यू पहले 26 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाला था, लेकिन देश भर में कोविड -19 की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























