Sainik School Jhansi सैनिक स्कूल झाँसी में अध्यापक, एलडीसी व अन्य पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि है पास, आज ही करें आवेदन
सैनिक स्कूल झाँसी उत्तर प्रदेश में अध्यापक, LDC, ड्राइवर, वार्डबॉय व नर्सिंग सिस्टर की भर्ती, अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020

Sainik School Jhansi Recruitment 2020: सैनिक स्कूल झाँसी उत्तर प्रदेश ने असिस्टेंट मास्टर, एलडीसी, ड्राइवर, वार्ड बॉय, नर्सिंग सिस्टर और जनरल एम्प्लॉइस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत अप्लाई करें.
रिक्तियों की कुल संख्या - 15 पद
पदों का विवरण
- असिस्टेंट मास्टर (गणित और विज्ञान)
- एलडीसी
- एलडीसी (स्टोर कीपर)
- ड्राइवर
- वार्ड बॉय
- नर्सिंग सिस्टर
- जनरल एम्प्लॉइस
- काउंसलर
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- असिस्टेंट मास्टर (गणित और विज्ञान) के लिए - न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में बैचलर डिग्री हो. या एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में डिग्री कोर्स किया हो. साथ ही बीएड किया हो. + सीटीईटी या एसटीईटी पास हो. अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की दक्षता हो.
- एलडीसी, एलडीसी (स्टोर कीपर) के लिए - 12वीं पास + कंप्यूटर पर टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति हो+ इंग्लिश की अच्छी जानकारी हो.
- ड्राइवर के लिए - दसवीं परीक्षा पास +भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस
- नर्सिंग सिस्टर के लिए – नर्सिंग में डिप्लोमा / डिग्री
- जनरल एम्प्लॉइस, वार्डबॉय के लिए - दसवीं परीक्षा पास
- काउंसलर के लिए – मनोविज्ञान में बीए / बीएससी + एक वर्ष का PGD इन गाइडेंस एव काउन्सलिंग
आयु सीमा:
- सहायक अध्यापक के लिए - न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष
- अन्य सभी अदोन के लिए - न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष
परीक्षा शुल्क :
- आवेदन शुल्क - 500 रुपये.
- एससी और एसटी आवेदकों के लिए 250 रुपये.
- आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा.जो प्रिंसिपल सैनिक स्कूल झांसी के पक्ष में देय होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा /स्किल टेस्ट /इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन फॉर्म को निर्धारित फ़ॉर्मेट में भरकर तथा समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रमाणित फोटो कापी को संलग्न करके निम्नलिखित पते पर भेजें. आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2020 है.
पता
सेवा में
प्रिंसिपल,
सैनिक स्कूल झाँसी
ग्राम- शंकरगढ़
पोस्ट- भगवंतपुरा
झांसी,
यूपी -284127
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















