RSMSSB टैक्स असिस्टेंट 2020 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित
Rajasthan Subordinate And Ministerial Services Selection Board ने कल यानी 10 फरवरी 2020 को हुए डीवी राउंड का परिणाम निकालकर, टैक्स असिस्टेंट पद पर चयनित हुये फाइनल कैंडिडेट्स की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी है

राजस्थानः RSMSSB Tax Assistant Final Result 2020 Declared: राजस्थान सर्बोडिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने टैक्स असिस्टेंट पदों के लिये हुई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी हो, वे चेक कर सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. आरएसएमएसएसबी टैक्स असिस्टेंट परीक्षा के लिये कल परीक्षा का अंतिम चरण यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड आयोजित किया गया था. इसी का परिणाम आज वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है. परिणाम देखने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.rsmssb.rajasthan.gov.in. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने 10 फरवरी 2020 को टैक्स असिस्टेंट पद के उम्मीदवारों के लिये बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और वैरीफिकेशन राउंड आयोजित किया था. इस परीक्षा में उम्मीदवार ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स और अन्य विवरणों के साथ दस्तावेज सत्यापन और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया के लिए उपस्थित हुए थे. आज आरएसएमएसएसबी द्वारा इसकी अंतिम चयन सूची जारी कर दी गयी है. इस परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स भी वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिये गये हैं.
कैसे करें परिणाम डाउनलोड –
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. वहां होमपेज पर न्यूज एंड नोटीफिकेशन नाम का सेक्शन दिया होगा, उस पर जाएं. यहां आने के बाद टैक्स असिस्टेंट 2018 नाम का लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही होम पेज पर आपको चयनित उम्मीदवारों की सूची दिख जायेगी. इसे ठीक से देख लें. यहां आपको परिणाम के साथ ही कटऑफ अंकों की पीडीएफ भी मिल जाएगी. सब चेक करने के बाद चाहें तो भविष्य के लिये एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL