RRC भर्ती 2020: नार्थ सेंट्रल रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे से पाएं नौकरी, 20 जनवरी तक करें ऑनलाइन अप्लाई
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने नार्थ सेंट्रल रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किया हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 है.

RRC Recruitment 2020: उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कई पदों पर भर्ती के लिए प्रतिभाशाली और उत्कृष्ट खेल व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन अमंत्रित किए है. जिनके पास न्यूनतम खेल मानदंड और शैक्षिक योग्यता है, वे इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या – 21 पद
पदों का विवरण
स्पोर्ट्स पर्सन - 21 पद
खेल के आधार पर वर्गीकरण
- क्रिकेट, पद : 01 (पुरुष)
- क्रिकेट, पद : 02 (महिला)
- रेसलिंग- 04 पुरुष
- बॉक्सिंग, पद : 05 (पुरुष)
- जिमनास्ट – 06 पद (पुरुष)
- वेट लिफ्टिंग, पद : 07 (पुरुष)
- वेट लिफ्टिंग, पद : 08 (महिला)
- पावर लिफ्टिंग, पद : 09 (पुरुष)
- बैडमिन्टन -10 (पुरुष)
- फुटबाल -11 (पुरुष)
- एथलेटिक्स, पद : 13 (महिला)
- एथलेटिक्स, पद : 12 (पुरुष)
- हॉकी – 14 (पुरुष)
- हॉकी – 15 (महिला)
- टेबल टेनिस -16 (पुरुष)
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
GP 1900/2000 (7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स लेवल - 02/03) के लिए: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए.
तकनीकी पदों के लिए- उम्मीदवार को अपरेंटिसशिप / आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए. एक्ट अपरेंटिसशिप / आईटीआई का प्रमाणपत्र SCVT / NCVT द्वारा अनुमोदित होना चाहिए.
GP 2400/2800 (7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स लेवल - 04/05) के लिए: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
नोट- आवेदक योग्यता संबंधी अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ें.
आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष
वेतनमान : स्पोर्ट्स पर्सन- रु. 1900/2000 और ग्रेड पे- रु. 2400/2800 (7वें वेतन सीपीसी पे मैट्रिक्स स्तर के बाद संशोधित वेतनमान - 02/03 और 04/05)
परीक्षा शुल्क :
- SC / ST / PWDS / भू.पूर्व सैनिकों के लिए- 250/-रूपये मात्र
- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए- 500/- रूपये मात्र
चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट 20 जनवरी 2020 तक एक्टिव रहेगी.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















