इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, नहीं बचा ज्यादा समय
RITES Recruitment 2022: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड द्वारा इंजीनियर के 20 पद पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आज शाम तक आवेदन कर सकते हैं.

RITES Jobs 2022: अगर आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (Rail India Technical and Economic Service) ने इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज खत्म हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक साइट www.rites.com पर जाकर जल्द आवेदन कर लें.
RITES Jobs 2022: वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) में इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियर के 20 पद पर भर्ती होगी.
RITES Jobs 2022: जरूरी शैक्षिक योग्यता
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास दो साल का कार्य अनुभव होना भी जरूरी है.
RITES Jobs 2022: उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार छूट दी जाएगी.
RITES Jobs 2022: चयन प्रक्रिया
आवेदकों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. आवेदक ध्यान दें कि इंटरव्यू के समय उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा.
RITES Jobs 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा.
RITES Jobs 2022: इस तरह करें अप्लाई
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आज शाम तक आवेदन कर दें.
FCI में निकली 5 हजार से ज्यादा पद पर वैकेंसी, 05 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















