RITES ने 100 अपरेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं, आनलाइन भर सकते हैं फॉर्म
आरआईटीईएस लिमिटेड ने योग्य उम्मीदवारों से अपरेंटिस पदों के लिये आवेदन मांगे हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

गुड़गांवः RITES Recruitment 2020: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस ने देशभर के युवाओं से अपरेंटिस पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन वैकेंसीज के जरिये सौ पदों को भरा जाना है. अंतिम तारीख आने के पहले आवेदन कर दें. आवेदन की अंतिम तिथि है 31 जनवरी 2020 यानी इस महीने के अंत तक है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आवेदन आरंभ हो चुके हैं, इसलिये देर न करें.
वैकेंसी का विवरण –
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस में निकली वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है. ग्रेजुएट अपरेंटिस के 07 पद, डिप्लोमा अपरेंटिस के 30 पद और ट्रेड अपरेंटिस आईटीआई के 63 पद.
शैक्षिक योग्यता –
ग्रेजुएट अपरेंटिस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने मैकेनिकल, आटोमोबाइल या इलेक्ट्रिकल में बीई या बीटेक की डिग्री ली हो. डिप्लोमा अपरेंटिस पद के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल या इलेक्ट्रिकल डिस्प्लीन में डिप्लोमा किया हो. और अंत में ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विषय में आईटीआई पास किया हो. अगर यह शैक्षिक योग्यता आप रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिये चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. हालांकि इस बाबत आरआईटीईएस लिमिटेड का कहना है कि साक्षात्कार में सफल होने का यह मतलब कतई नहीं है कि उम्मीदवार का सेलेक्शन फाइनल है. अंतिम चयन का अधिकार रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस के पास रहेगा. वह और भी कई मापदंडों पर उम्मीदवार को परखने के बाद अंतिम निर्णय पर पहुंचेगा.
सैलरी प्रारूप –
अगर इन पदों पर आपका चयन होता है तो प्रतिमाह सैलरी प्रारूप कुछ इस प्रकार होगा.
ग्रेजुएट अपरेंटिस – 14,000 रुपये प्रतिमाह
डिप्लोमा अपरेंटिस – 12,000 रुपये प्रतिमाह
ट्रेड अपरेंटिस – 10,000 रुपये प्रतिमाह
आवेदन प्रकिया –
आवेदन केवल ऑनलाइन किये जा सकते हैं. इसके लिये ऑफीशियल वेबसाइट पर जायें, जिसका पता है www.rites.com
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















