राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पदों के लिये आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ी
राजस्थान पुलिस रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकली 5000 कांस्टेबल पोस्ट्स के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ गई है. राजस्थान पुलिस के नोटिस के अनुसार अब आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2020 कर दी गयी है.

Rajasthan Police Constable Recruitment 2020: कुछ समय पहले राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल की पोस्ट पर बंपर भर्ती निकाली थी. युवाओं के लिये यह एक अच्छा मौका है. जो आवेदन नहीं कर पाये थे, पर इच्छुक हैं वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. राजस्थान पुलिस के नोटिस के अनुसार अब आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2020 कर दी गयी है. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2020 थी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन काफी समय से चल रहे हैं, जो कि आफिशियल वेबसाइट से किये जा सकते हैं. वेबसाइट का पता है police.rajasthan.gov.in.
शैक्षिक योगयता –
कांस्टेबल (जनरल) – इस पद के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10 पास किया हो.
कांस्टेबल (आरएसी, एमबीसी) – इन पदों के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठ पास किया हो.
कांस्टेबल ड्राइवर – इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दस तो पास किया ही हो, साथ ही उसके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस भी हो.
आवेदन शुल्क –
राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल पोस्ट के लिये अप्लाई करने के लिये सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग को शुल्क के रूप में 350 रुपये देने हैं. इसके साथ ही वे सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जिनकी सालाना इनकम ढ़ाई लाख से कम है, वे भी आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये ही जमा करेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















