रेलवे में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, आवेदन की तारीख नजदीक, पढ़ें डिटेल्स
Railway Recruitment 2025: रेलवे में काम करने का उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है. SECR ने 1007 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की लास्ट डेट 4 मई है.

अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR), आरआरसी नागपुर डिवीजन ने अप्रेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मई 2025 तक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख निकल जाने के बाद कैंडिडेट्स को अप्लाई करने का मौका नहीं मिलेगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती के तहत SECR की तरफ से कुल 1007 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली गई है. इनमें से 919 पद नागपुर डिवीजन में और 88 पद वर्कशॉप मोतीबाग के लिए आरक्षित हैं.
क्या है जरूरी योग्यता
इस भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (50% अंकों के साथ) की हो. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट भी जरूरी है.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष (5 अप्रैल 2025 के आधार पर). आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकार के नियम के अनुसार छूट मिलेगी. SC/ST कैंडिडेट्स को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष और PWD कैंडिडेट्स को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.जनरल/OBC/EWS कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि SC/ST/PWD उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
स्टाइपेंड कितना
- 2 साल के ITI कोर्स वाले: 8050 रुपये प्रतिमाह
- 1 साल के ITI कोर्स वाले: 7700 रुपये प्रतिमाह
यह भी पढे़ं:
UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?
ऐसे करें आवेदन
- कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक साइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
- फिर आवेदन फॉर्म में जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- अब आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
- इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सेव रखें.
यह भी पढे़ं:
देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















