लोकसभा में संसदीय रिपोर्टर (ग्रेड – II) की भर्ती, अंतिम तिथि 28 जनवरी
लोकसभा में संसदीय संवाददाता (ग्रेड – II) के 21 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. स्नातक उम्मीदवार 28 जनवरी तक आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं.

Parliamentary Reporter Recruitment 2020: लोकसभा सचिवालय में पार्लियामेंट्री रिपोर्टर (ग्रेड– II) के 21 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. ये रिक्तियां हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के लिए सीधी भर्ती के आधार पर की जायेगीं. योग्य भारतीय नागरिक जो लोक सभा सचिवालय में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं वे अपना आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में भेज सकते हैं. आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है और इस लेख के अंत में दिया गया है.
रिक्तियों की कुल संख्या- 21 पद
पदों का विवरण
पार्लियामेंट्री रिपोर्टर (हिंदी)-09
पार्लियामेंट्री रिपोर्टर (अंग्रेजी)-12
नोट: पदों की संख्या आवश्यकता के अनुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है.
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
अनिवार्य योग्यता: आवेदक को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो. साथ ही हिंदी/इंग्लिश शॉर्टहैंड लेखन में 160 शब्द प्रति मिनट की गति हो.
वांछनीय: कंप्यूटर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो
आयु सीमा: 28 जनवरी 2020 को अनारक्षित वर्ग के आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल, ओबीसी को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी.
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। साथ में 5,400 रुपये ग्रेड पे मिलेगा.
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन शार्ट हैण्ड परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी. शार्टहैंड टेस्ट 100 अंकों का होगा. इसके तहत 10 मिनट डिक्टेशन के लिए मिलेंगे. हिन्दी ट्रांसक्रिप्शन के लिए 1 घंटा 55 मिनट का समय दिया जाएगा. शॉर्टहैंड टेस्ट में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
ऑफिसियल वेबसाइट @www.loksabha.nic.in को लॉग इन करें. उसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें. अब Advt. No. 2/2019 पर क्लिक करें. क्लिक करते ही विज्ञापन की पीडीएफ खुल जायेगी.
इसी PDF में नीचे आवेदन का फ़ॉर्मेट दिया गया है. इसी को डाउनलोड करके आवेदन के प्रारूप का प्रिंट आउट निकाल लें . तत्पश्चात इसी पर सभी जानकरियों को सही रूप से भरें.
पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित संलग्नकों के साथ इस प्रकार भेजें कि आवेदन पत्र अंतिम तिथि को या उससे पहले निम्नाकित पते पर पहुँच जाए.
संलग्नकों की सूची
- दसवीं की मार्कशीट (जन्मतिथि के प्रमाण के लिए)
- समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- फोटो पहचानपत्र
आवेदन भेजने का पता
सेवा में,
द रिक्रूटमेंट ब्रांच, लोकसभा सेक्रेटेरिएट,
रूम नंबर-521, पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी,
नई दिल्ली-110001
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















