Indian Navy Admit Card 2020: आर्टिफिशर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट एडमिट कार्ड जारी, joinindiannavy.gov.in से करें डाउनलोड
इंडियन नेवी ने आर्टिफिशर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आज से कर सकते हैं डाउनलोड

Indian Navy AA & SSR Admit Card 2020: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने आर्टिफिशर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट परीक्षा (Indian Navy Sailor Exam Admit Card 2020) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इंडियन नेवी सेलर परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड भारतीय नौसेना के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
जिन अभ्यर्थियों ने आर्टिफिशर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट की भर्ती के लिए आवेदन किया था वे परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड आज दिनांक 24 जनवरी 2020 से 4 फरवरी 2020 तक डाउनलोड कर सकते है. भारतीय नौसेना आर्टिफिसर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स परीक्षा 2020 फरवरी माह में आयोजित की जायेगी.
विदित हो कि भारतीय नौसेना ने अगस्त 2020 बैच के लिए अविवाहित पुरुषों से नाविक, आर्टिफिसर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकंड्री रिक्रूट (SSR) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे.
भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने भारतीय नौसेना में नाविक, आर्टिफिसर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकंड्री रिक्रूट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी किये थे और वे सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा का इन्तजार कर रहे थे. आज उनके लिए बड़ी खुशी की बात थी कि एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया.
इंडियन नेवी एए & एसएसआर एडमिट कार्ड 2020: प्रशिक्षण अवधि
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (SSR) : इसमें उम्मीदवारों का चयन करके उनको ट्रेड या ब्रांच अलॉट किया जायेगा. जिसके उनके ट्रेड के अनुसार उम्मीदवारों को आईएनएस चिल्का में 22 हफ्ते का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
आर्टिफिशर अप्रेंटिस (AA): आर्टिफिशर अप्रेंटिस केलिए चयनित उम्मीदवारों को नौ हफ्ते की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग सफल उम्मीदवारों सेवाओं की जरूरत के अनुसार ट्रेड या ब्रांच अलॉट किया जायेगा.
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























