आप बनना चाहते हैं इंस्पेक्टर तो एक क्लिक पर यहां मिलेगी सारी जानकारी, सैलरी से लेकर तैयारी तक जानें अहम बातें
आप भी सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो यहां देखें सारी डिटेल्स. योग्यता, हाइट, सैलरी की पूरी जानकारी प्राप्त होगी.
सब इंस्पेक्टर को "उप निरीक्षक" कहा जाता है. वहीं बोलचाल की भाषा में दरोगा भी कहते हैं. सब इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन का इंचार्ज होता है. वह पुलिस प्रशासन का पूरा कार्यभार संभालता है. यदि आप भी सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं यहां देखें सारी डिटेल्स. सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अभ्यर्थी को साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम के सब्जेक्ट से मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास और ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी आवश्यक है. एससी/एसटी के लिए 5 साल छुट प्रदान है. वहीं ओबीसी 31 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं.
शरीरिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 172 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए . पुरुष उम्मीदवार के लिए छाती बिना फुलाए 83 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा छाती फुलाने के बाद 87 सेंटीमीटर होनी चाहिये. इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों (SC, ST, OBC) की महिलाओं के लिए कुछ सेंटीमीटर की छूट प्रदान की जाती है.
सिलेक्शन प्रक्रिया
सब इंस्पेक्टर बनने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद फिजिकल टेस्ट और बाद में साक्षात्कार होता है.
जानें कैसे करें तैयारी
सब इन्स्पेक्टर बनने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य विज्ञान, रिजनिंग, करेंट अफेयर आदि विषयों से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी आवश्यक होती है. इसके साथ ही आप इसकी तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर भी ज्वॉइन कर सकते है. इसके साथ ही आप करेंट अफेयर के लिए दैनिक पेपर पढ़ना जरूरी है. फिजिकल टेस्ट में सफलता प्राप्त करने के लिए आप 6 महीने या साल भर पहले से ही नियमित रूप से दौड़, व्यायाम तथा लंबी कूद आदि की तैयारी करते रहें .
सब इंस्पेक्टर की सैलरी
सब इंस्पेक्टर को हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग सैलरी प्रदान की जाती है. भारत में सब इंस्पेक्टर का सभी भत्तों के साथ-साथ प्रतिमाह लगभग 42,055 रूपये सैलरी प्रदान की जाती है.
बीमार पिता की देखभाल करते हुए रितिका बनीं IAS, जानें सक्सेस स्टोरी
बेसिल में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 75 हजार सैलरी, आज है आवेदन करने की अंतिम तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















