HAL में प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती, अंतिम तिथि 23 जनवरी 2020
एचएएल में शिक्षकों की भर्ती हेतु जारी हुआ विज्ञापन. 23-01-2020 है अंतिम तारीख

HAL Education Committee TGT PGT Recruitment 2020:- हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL ने उन अभ्यर्थियों को एक राहत प्रदान किया है कि जो शिक्षक बनने का इंतज़ार कर रहे थे. अर्थात एचएएल ने प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन कर एचएएल में शिक्षण कार्य करना चाहते हैं वे अभ्यर्थी अपना पूर्ण भरा हुआ आवेदन ऑफलाइन माध्यम से 23-01-2020 तक अवश्य जमा कर दें.
कुल रिक्तियों की संख्या: 08 पद
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 23-01-2020.
पद एवं शैक्षिक योग्यता:
1-प्राइमरी शिक्षक – इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए -01 पद,
योग्यता: इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएट + बीएड
2- प्राइमरी शिक्षक – सोशल स्टडीज सब्जेक्ट के लिए -01 पद.
योग्यता: हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, या जियोग्राफी विषयों में से किन्हीं दो विषयों के साथ ग्रेजुएट अथवा हिस्ट्री या पोलिटिकल साइंस या जियोग्राफी विषयों में ग्रेजुएट (hons) + बीएड
3- प्राइमरी शिक्षक – कन्नड़ सब्जेक्ट के लिए -02 पद
योग्यता: ग्रेजुएशन के तीनों वर्षों में कन्नड़ विषय हो + बीएड (कन्नड़ भाषा में टीचिंग)
4- टीजीटी शिक्षक – मैथ सब्जेक्ट के लिए 01 पद
योग्यता: ग्रेजुएशन के तीनों वषों में मैथ + बीएड
5- टीजीटी शिक्षक – साइंस सब्जेक्ट के लिए 01 पद
योग्यता: फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, अथवा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ विषयों के साथ ग्रेजुएट + बी एड
6- पीजीटी शिक्षक – केमिस्ट्री सब्जेक्ट के लिए -01 पद
योग्यता: केमिस्ट्री विषय में पोस्ट ग्रेजुएट + बी एड
नोट:- ग्रेजुएशन एवं बीएड में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है. न्यूनतम योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी वैकेंसी डिटेल से जान सकते हैं.
7- अटेंडर (पुरुष) के लिए कुल 01 पद है. अटेंड र पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (एसएसएलसी) होनी अनिवार्य है.
अधिकतम उम्र:
अभ्यर्थियों के अधिकतम आयु की कैलकुलेशन 01 जून 2020 को आधार मानकर किया जाएगा. इस आधार पर प्राइमरी और टीजीटी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45 वर्ष, पीजीटी पद के लिए अधिकतम 50 वर्ष तथा अटेंडर पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु की सीमा 40 वर्ष रखी गयी है.
आवेदन शुल्क:
सेक्रेटरी –एच ए एल एजुकेशन कमेटी” के पक्ष में 200/-रुपये की डीडी शुल्क के रूप में ली जाएगी.
वेतन:
- प्राइमरी शिक्षक के लिए -25,500/- रुपये + डीए
- टीजीटी शिक्षक के लिए -29,200/- रुपये + डीए
- पी जी टी शिक्षक के लिए -35,400/- रुपये + डीए तथा
- अटेंडर के लिए -17,000/- रुपये डीए दिया जाएगा.
चयन: लिखित परीक्षा + डेमो & इंटरव्यू
आवेदन कैसे करें:
आवेदन फॉर्म द्वारा निम्नलिखित पते पर
सेवा में
एचएएल पब्लिक स्कूल
सुरंजनदास रोड, विमनपुरा पोस्ट
बैंगलोर – 560017.
नोट: अभ्यर्थी भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















