गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने मैनेजेरियल पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन भरे जाएंगे एप्लीकेशन
GPSC रिक्रूटमेंट 2020 के तहत मैनेजेरियल पदों पर 89 वैकेंसीज़ निकली हैं. आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.

GPSC Recruitment 2020: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट डायरेक्टर, रीज़नल फायर फाइटिंग ऑफिसर, जनरल मैनेजर, प्रोग्रामर आदि विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताये गये प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए वेबसाइट का पता है www.gpsc.gujarat.gov.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अभी आवेदन आरंभ नहीं हुये हैं. आवेदन आरंभ होंगे 27 जनवरी 2020 से और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11फरवरी 2020 है.
वैकेंसी विवरण –
जीपीएससी के तहत निकली इन वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है. कुल 89 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा भरा जाना है.
डायरेक्टर – 01
असिस्टेंट डायरेक्टर, रीज़नल फायर फाइटिंग ऑफिसर – 07
जनरल मैनेजर – 01
जनरल मैनेजर (माइन्स, मेटल) – 06
जनरल मैनेजर (माइन्स, फर्स्ट क्लास कोल) – 06
जनरल मैनेजर (लीगल) – 01
असिस्टेंट मैनेजर (एचआर), लेबर वेलफेयर ऑफिसर – 07
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट) – 11
असिस्टेंट मैनेजर (एन्वॉयरन्मेंट) – 05
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) – 05
असिस्टेंट मैनेजर (फायर एंड सेफ्टी) – 02
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 02
असिस्टेंट मैनेजर (सर्वे) – 02
प्रोग्रामर (असिस्टेंट) – 07
जूनियर प्रोग्रामर (असिस्टेंट) – 05
माइंस सिरदार (असिस्टेंट) – 21
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार है. मोटे तौर पर संबंधित विषय में स्नातक किये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लेकिन यहां सबसे जरूरी है वर्क एक्सपीरियंस. लगभग सभी पदों के लिये तीन से दस साल का संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव मांगा गया है. इसे आप पद के अनुसार अलग-अलग ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. केवल प्रोग्रामर (असिस्टेंट), जूनियर प्रोग्रामर (असिस्टेंट) और माइंस सिरदार (असिस्टेंट) पदों के लिये वर्क एक्सपीरियंस की आवश्यकता नहीं है.
चयन प्रक्रिया –
इन पदों के लिये चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के बेसिस पर होगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी वेबसाइट पर समय-समय पर प्रेषित की जाती रहेगी. जीपीएससी पदों के लिये सामान्य श्रेणी के लिये आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार, पीएच कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























