Indian Navy Sailor’s Entry 2021: नौसेना में आर्टिफिशर अप्रेंटिस-सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स भर्ती के आवेदन इस डेट से शुरू होंगे
इंडियन नेवी ने वर्ष 2021 में नौसैनिक या सेलर की भर्ती के लिए अपडेट जारी किया है. नए अपडेट के मुताबिक सेलर्स इंट्री-एए-150 और एसएसआर-02/2021 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2021 से शुरु हो सकती है और ये प्रोसेस 30 अप्रैल तक चलेगा.

भारतीय नौसेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल इंडियन नेवी ने वर्ष 2021 में नौसैनिक या सेलर की भर्ती के लिए अपडेट जारी किया है. भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in पर जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, सेलर्स इंट्री-एए-150 और एसएसआर-02/2021 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2021 से शुरु हो सकती है और ये प्रोसेस 30 अप्रैल तक चलेगा.
बता दें कि हर साल इंडियन नेवी द्वारा आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (एसएसआर) के तौर पर नौसैनिकों की भर्ती सेलर्स इंट्री की प्रक्रिया से जरिए की जाती है.
योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का केंद्र या राज्य से मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट के साथ केमिस्ट्री या बॉयोलॉजी या कंप्यूटर साइंस विषयों के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से 12वीं पास होना अनिवार्य है. कैंडिडेट की आयु आवेदन की तारीख को 17 वर्ष से कम और 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वहीं सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से फिजिक्स विषयों के साथ केमेस्ट्री या बॉयोलॉजी या कंप्यूटर साइंस विषयों सहित न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. इस भर्ती के लिए भी उम्मीदवार की उम्र आवेदन करने की तिथि को 17 वर्ष से कम और 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
ये है चयन प्रक्रिया
इंडियन नेवी में आर्टिफिशर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट की भर्ती के लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए भारतीय नौसेना द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन देश के 31 परीक्षा केंद्रों पर किया जाता है. लिखित परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इस टेस्ट में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट में पास होना होता है. तीनों चरणों में सफल होने वाले कैंडिडेट की भर्ती हो जाती है.
ये भी पढ़ें
मणिपुर: कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टली, स्कूल और कोचिंग भी किए गए बंद
UPSC EPFO Exam 2021: कोरोना का असर, यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा भी टली
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























