DRDO CVRDE अवाडी में 116 अपरेंटिस पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Defence Research And Development Organization (DRDO), Combat Vehicles Research And Development Establishment (CVRDE) Avadi, Chennai में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, पढ़ें पूरी खबर

चेन्नईः DRDO CVRDE Avadi Recruitment 2020: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), कॉम्बैट व्हीकल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (सीवीआरडीई) अवाडी, चेन्नई ने कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, प्लंबर, वेल्डर, टर्नर आदि विभिन्न 116 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च 2020 के पहले बताये गये प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन ही होंगे. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.
वैकेंसी विवरण –
डीआरडीओ सीवीआरडीई, अवाडी में निकली आईटीआई वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
बढ़ई - 02 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट - 23 पद
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) - 05 पद
इलेक्ट्रीशियन - 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स - 02 पद
फिटर - 33 पद
मशीनिस्ट - 11 पद
मैकेनिक (मोटर वाहन) - 05 पद
पेंटर - 02 पद
प्लंबर - 02 पद
टर्नर - 05 पद
वेल्डर - 06 पद
पात्रता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा हो. ये डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लिया गया हो यह जरूरी है.
अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो डीआरडीओ सीवीआरडीई, अवाडी के अपरेंटिस पदों के लिये आयु सीमा है 18 से 27 वर्ष. हालांकि आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
सैलरी –
डीआरडीओ सीवीआरडीई, अवाडी के इन पदों के लिये स्टाइपिन कुछ इस प्रकार है.
कोपा, पेंटर, प्लम्बर एंड वेल्डर - 7700 रुपये प्रति माह
अन्य ट्रेड्स - 8050 रुपये प्रति माह
कैसे होगा चयन –
अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन, साक्षात्कार / दस्तावेज सत्यापन / ज्वाइनिंग सीवीआरडीई में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. डीआरडीओ सीवीआरडीई अवाडी भर्ती 2020 के लिए 21 मार्च 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक लिंक पर जा सकते हैं, जिसका एड्रेस है www.rac.gov.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















