इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली है कई पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट cukerala.ac.in पर 25 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2022 रखी गई है और इस भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हो चुकी है.
जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत केरल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के 4 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 9 पद मिलाकर 13 रिक्त पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1 पद और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 1 पद निर्धारित किए गए है.
इस भर्ती के द्वारा केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1,44,200 रुपए और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 57,700 रुपए वेतन प्रति माह प्रदान किया जायेगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के अनुरूप किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है.इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cukerala.ac.in पर जा कर के 25 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा और उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को 10 मई 2022 तक भेजना होगा.
सरकारी नौकरी की तलाश है तो इस भर्ती के लिए करें आवेदन, 1 लाख 70 से अधिक मिलेगी सैलेरी
UPSC ने जारी किया इस प्रिलिमनरी परीक्षा का रिजल्ट, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























