C-DAC Recruitment 2025: सी-डैक में निकली बंपर भर्ती, इंजीनियर और फ्रेशर्स के लिए सुनहरा मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग की तरफ से प्रोजेक्ट स्टाफ की भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

अगर आप कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और सरकारी संस्था में काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है. सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने प्रोजेक्ट स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 91 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
कौन-कौन से पद हैं शामिल?
सी-डैक की इस भर्ती में प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर फ्रेशर जैसे पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट्स पर काम करने का शानदार अवसर मिलेगा, साथ ही टेक्नोलॉजी सेक्टर में अनुभव भी मिलेगा.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
अलग-अलग पदों के अनुसार आयु सीमा तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
प्रोजेक्ट मैनेजर: अधिकतम 56 वर्ष
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर: अधिकतम 40 वर्ष
अनुभवी प्रोजेक्ट इंजीनियर: अधिकतम 45 वर्ष
प्रोजेक्ट इंजीनियर फ्रेशर: अधिकतम 30 वर्ष
कितना मिलेगा वेतन?
सी-डैक की ओर से चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार वेतन मिलेगा. न्यूनतम वेतन 37,500 प्रतिमाह और अधिकतम 1,10,000 प्रतिमाह तक निर्धारित किया गया है.
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पूर्व संस्था का अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
कब और कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 09 जुलाई 2025 तक C-DAC की आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद योग्य अभ्यर्थियों को जुलाई के चौथे और पांचवें सप्ताह में होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का समय सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें: JNU में फिर उठी अपनी एंट्रेंस परीक्षा की मांग, छात्रसंघ का आंदोलन तेज; जानें छात्रों की मांग और कुलपति का रुख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

