बिहार एसएससी प्रथम इंटर लेवल सीसी मुख्य परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ी
बिहार एसएससी फर्स्ट इंटर लेवल सीसी (मेन्स) एग्जाम 2020 के लिये आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये हैं. 12,140 पदों के लिये होने वाली इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाकर 15 अप्रैल 2020 कर दी गयी है.

बिहारः Bihar 1st Inter Level CC (Mains) Exam Last Date To Apply Extended: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने फर्स्ट इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव मेन्स एग्जाम 2014 के लिये ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है. वे सभी कैंडिडेट जिन्होंने प्री परीक्षा पास की हो, वे मुख्य परीक्षा के लिये ऑनलाइन मोड से 15 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर दें.
देश में कोरोना के बढ़ते मरीज़ों को देखते हुये कमीशन ने एप्लीकेशन जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले इस परीक्षा के लिये आवेदन केवल 28 मार्च तक किये जा सकते थे, जिसे बढ़ाकर अब 15 अप्रैल कर दिया गया है. हालांकि इस परीक्षा के लिये आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 13 अप्रैल 2020 तय की गयी है.
सबसे पहले, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च 2020 थी जिसे बढ़ाकर 28 मार्च 2020 किया गया था. पर यह मौका उन सभी उम्मीदवारों के लिये बहुत अच्छा है जिन्होंने अभी तक पहली इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा - 2014 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब आवेदन कर सकते हैं.
मुख्य तारीखें –
बीएसएससी प्रथम इंटर लेवल सीसी मुख्य परीक्षा 2014-2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 26 मार्च 2020
बीएसएससी प्रथम इंटर लेवल सीसी मुख्य परीक्षा 2014-2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 15 अप्रैल 2020
बीएसएससी प्रथम इंटर लेवल सीसी मुख्य परीक्षा 2014-2020 के लिये ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 13 अप्रैल 2020
आधिकारिक वेबसाइट से करें अप्लाई –
वे सभी उम्मीदवार जो बीएसएससी प्रथम इंटर लेवल सीसी (प्रीलिम्स) 2014 परीक्षा में क्वालीफाई कर चुके हैं, वे मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की सूची www.bssc.bih.nic.in पर अपलोड कर दी गई है.
उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से बीएसएससी प्रथम इंटर लेवल सीसी (मुख्य) परीक्षा 2014-20 के लिये आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पीडीएफ में दिये निर्देशों का पालन अवश्य करना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















