AIIMS भोपाल ने रेसिडेंट डॉक्टर के पद पर मांगे आवेदन, ऑनलाइन किए जा सकेंगे अप्लाई
एम्स भोपाल ने सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के 78 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. यहां जानें पूरी खबर.

भोपालः AIIMS Bhopal Recruitment 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोपाल ने सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि आने के पहले आवेदन कर दें. आवेदन ऑनलाइन होंगे और अप्लीकेशन भरने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2020 है.
महत्त्वपूर्ण सूचनाएं –
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 17 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 फरवरी 2020
आवेदन के लिये वेबसाइट एड्रेस – www.aiimsbhopal.edu.in
वैकेंसी विवरण - सीनियर रेसिडेंट, 78 पद
न्यूनतम योग्यता –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में एमडी, एम.सीएच, डीएनबी अथवा एमएस करना जरूरी है. अगर आपके पास इनमें से कोई भी डिग्री है तो आप आवेदन के लिये पात्र हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) में रजिस्टर्ड भी हो. विस्तार से जानकारी के लिये नोटीफिकेशन लिंक में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
अगर बात आयु सीमा की करें तो इन पदों के लिये आयु सीमा 45 वर्ष रखी गयी है. बाकी सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में उम्मीदवारों को छूट मिलेगी. इसके विषय में भी अधिक जानकारी के लिये आप नोटीफिकेशन का पीडीएफ देख सकते हैं.
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोपाल के सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर पदों के लिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लीकेशन ठीक से और पूरी तरह भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी नीचे दिये पते पर पोस्ट कर देनी है. याद रहे पोस्ट का माध्यम भी विश्वसनीय होना चाहिए ताकि डाक पहुंचने में देरी न हो. अप्लीकेशन भेजने का पता है- द रजिस्ट्रार, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) प्रशासनिक ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, पहली मंजिल, साकेत नगर, भोपाल - 462020 (म.प्र.).
अगर इन पदों पर आपका चयन होता है तो आप महीने के 67,700 रुपये तक पा सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
एम्स, भोपाल के सीनियर रेसिडेंट डाक्टर पदों के लिये आवेदन शुल्क है 1500 रुपये. यह शुल्क सामान्य, ओबासी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को देना है. वहीं एससी, एसटी श्रेणी के लिये आवेदन शुल्क 1200 रुपये है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















