JEE Main 2018 यहां जानें कब जारी होंगे जेईई मेन के एडमिट कार्ड
JEE Main 2018: रिपोर्टस के मुताबिक जेईई मेन का एडमिट कार्ड 23 मार्च के आस-पास जारी होंगे.

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ‘जेईई मेन 2018’ का एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं हुआ है. एडमिट कार्ड के रिलीज में हो रही देरी के कारण कैंडिडेंट्स के इंतजार की घड़ी लंबी होती जा रही है. एडमिट कार्ड के रिलीज को लेकर कई खबरें सामने आ रही है.
बता दें कि जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर मौजूद नोटिफिकेशन के मुताबिक मार्च के तीसरे हफ्ते में जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएगें.
जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी होगा एडमिट कार्ड
वहीं कुछ सूत्रों के मुतबिक जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड 10 मार्च के करीब आधिकारिक तौर पर जारी किए जा सकते हैं. लेकिन कुछ रिपोर्टस के अनुसार जेईई मेन का एडमिट कार्ड 23 मार्च के आस-पास जारी होंगे. बता दें कि एडमिट कार्ड जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी होगा.
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेईई मेन की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर नजर बनाएं रखें. बताया जा रहा है कि बोर्ड सीबीएसई की 12वीं के गणित की परीक्षा के बाद जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी करेगा.
23 मार्च के आस-पास जेईई मेन का एडमिट बोर्ड करेगा जारी
बता दें कि जेईई मेन के लिए मैथ्स एक सब्जेक्ट के रूप में होना चाहिए. जानकारी के मुताबिक यही वजह है कि अब तक जेईई मेन का एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं किया गया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि 23 मार्च के आस-पास जेईई मेन का एडमिट बोर्ड की ओर से जारी होंगे.
एडमिट कार्ड से जुड़ी यह जानकारी और रिलीज डेट की पुष्टि बोर्ड की ओर से नहीं की गई है. ऐसे में कैंडिडेट्स जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जा कर एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















