एक्सप्लोरर
JEE advanced result 2017: चंड़ीगढ़ के सर्वेश बने ऑल इंडिया टॉपर

Photo Courtesy- Lakshya Institute Facebook Page
नई दिल्ली: देशभर के IIT में दाखिले के लिए JEE एडवांस्ड (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस साल इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ने. इस परीक्षा में पुणे के अक्षत चुग ने दूसरी और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल ने तीसरी रैंक पर अपना कब्जा जमाया है. JEE एडवांस्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले सर्वेश IIT बॉम्बे से पढ़ाई करना चहाते हैं.
आपको बता दें इस साल 21 जून को हुई इस परीक्षा में 1 लाख 70 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. JEE एडवांस्ड परीक्षा की आंसर key 4 जून को ही जारी की जा चुकी है, आंसर key के जारी किए जाने से परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स ने अपने रिजल्ट का अंदाजा लगा लिया है. इस परीक्षा में बैठने वाले सभी स्टूडेंट्स को तीन अस्पष्ट प्रश्नों के लिए 11 बोनस मार्क्स दिए गए हैं. इस साल JEE एडवांस्ड की परीक्षा IIT मद्रास ने आयोजित कराई थी. यह भी पढ़ें: JEE advanced परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्टJEE advanced result 2017: चंड़ीगढ़ के सर्वेश बने ऑल इंडिया टॉपरhttps://t.co/C40FYKszr3 pic.twitter.com/25iFr3VKSe
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) June 11, 2017
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















