IIM अहमदाबाद ने सेशन 2018-20 के लिए फीस में 5 फीसद बढ़ोतरी की
इंस्टिट्यूट की ओर से पहले कहा गया था कि नए सेशन के लिए फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIM-A) ने 2018-20 के सेशन के लिए फीस में इजाफा करने का एलान किया है. 2018-20 में मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स को 22 लाख रुपये फीस देनी होगी.
इंस्टिट्यूट की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि 2018-20 के सेशन के लिए 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है. पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए अब 22 लाख रुपये फीस कर दी गई है.
पिछले साल स्टूडेंट्स को ये प्रोग्राम करने के लिए 19.5 लाख रुपये से 21 लाख रुपये फीस चुकानी पड़ रही थी. 2017-19 सेशन ने पढ़ रहे स्टूडेंट्स ने लैपटॉप के रुपये मिलाकर 21 लाख रुपये फीस देनी पड़ी थी. हालांकि इंस्टिट्यूट की ओर से पहले कहा गया था कि नए सेशन के लिए फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.
इंस्टिट्यूट की इस अभी इस बात की पुष्टि भी नहीं की गई है कि अगले साल से स्टूडेंट्स को डिप्लोमा की जगह डिग्री दी जाएगी या नहीं. इंस्टिट्यूट की ओर से कहा गया है कि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























