एक्सप्लोरर
IIMC को जल्द मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, अब छात्रों को मिलेगी डिग्री
बता दें कि आईआईएमसी का दिल्ली के अलावा देश के दूसरे कई शहरों में ब्रांच है. जिसमें जम्मू, अमरावती, कोट्टायम और आइजल समेत कुल छह कैंपस हैं.

नई दिल्लीः भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) को जल्द ही डिम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाएगा. मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम ने दी. डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद आईआईएमसी अब डिग्री की पढ़ाई भी करवा सकेगा. अभी तक इस संस्थान में डिप्लोमा की ही पढ़ाई होती थी. यूजीसी ने इस संस्थान को अगस्त महीने में ही डिम्ड बनाने की चिट्ठी मंत्रालय को भेज दिया था.
शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम ने कहा, ''आईआईएमसी को डीम्ड यूनिवर्सिटी के दर्जे का आशय पत्र जारी हो गया है." बता दें कि आईआईएमसी देश का एकमात्र प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान है जो कि सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन काम करता है. इस संस्थान में हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा का कोर्स होता है जिसमें रेडियो पत्रकारिता और पब्लिक रिलेशन का कोर्स भी शामिल है.
संस्थान को डीम्ड का दर्जा मिलने के बाद डाएरेक्टर केजी सुरेश ने कहा, "संस्थान को डीम्ड का दर्जा मिलने के बाद पत्रकारिता में यह एक गेम चेंजर साबित होगा." बता दें कि पिछले साल यूजीसी ने डिम्ड यूनिवर्सिटी की मांग की याचिका पर विचार के लिए चार सदस्यों की कमीटी बनाई गई थी.
बता दें कि आईआईएमसी का दिल्ली के अलावा देश के दूसरे कई शहरों में ब्रांच है. जिसमें जम्मू, अमरावती, कोट्टायम और आइजल समेत कुल छह कैंपस हैं.
रामदेव बोले- मंदिर मुद्दे को सुलझाने में मोदी सरकार नाकाम रही, अब कानून लाए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















