Career In Astrology: ये कोर्स करने के बाद आप भी बता पाएंगे लोगों का भविष्य! जानिए कैसे बन सकते हैं एस्ट्रोलॉजर
Career In Astrology: ज्योतिषी के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत कैसे करनी है, इसके लिए किस तरह की पढ़ाई करनी होती है? जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब.

How to make career in astrology: कुंडली देखकर लोगों के भविष्य के बारे में जानकारी देना, प्रिडिक्शन करना या हाथ देखना जैसे कामों में अगर आपको रुचि है तो इसे करियर के तौर पर अपना सकते हैं. आज के समय में ये एक उभरता हुआ करियर ऑप्शन बन गया है. कोरोना के बाद से लोगों का एस्ट्रोलॉजी पर विश्वास पहले से ज्यादा बढ़ गया है. हर कोई जानना चाहता है कि उसका भविष्य कैसा होगा, क्या करना उसके लिए ठीक रहेगा और क्या करते समय सावधानी रखें. यही नहीं आजकल लोग बिजनेस से लेकर किस फील्ड में करियर बनाएं तक की जानकारी एस्टोलॉजर्स से लेना पसंद करते हैं. आइये जानते हैं इसे करियर ऑप्शन के तौर पर कैसे चुन सकते हैं.
सबसे जरूरी है रुचि
एस्ट्रोलॉजी की बहुत सारी ब्रांच हैं. वास्तु, टैरो, वेदिक साइंस, न्यूमरोलॉजी वगैरह आदि बहुत सी फील्ड्स हैं जिनमें से चुनाव किया जा सकता है. पहले देख लें कि आपको इस काम में रुचि होनी चाहिए. यहां करियर बिना रुचि के नहीं बनाया जा सकता. इस फील्ड में काम करने के लिए पेशेंस, कैलकुलेशन और लगातर पढ़ते रहना (ताकि खुद को अपग्रेड कर सकें) बहुत जरूरी है. अगर इन सभी में रुचि हो तो ही इसे करियर के तौर पर चुनें.
हर क्षेत्र में देते हैं जानकारी
ये लोग कंपनी ग्रोथ, करियर प्रेशर, करियर सेलेक्शन, मैरिज, लव, रिलेशनशिप, सेपरेशन, एजुकेशन, हेल्थ, डिवोर्स जैसे तमाम मुद्दों पर लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. मोटे तौर पर कहें तो जीवन का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जहां की सलाह इनसे न ली जाती हो.
कैसे करें इस फील्ड में एंट्री
एस्ट्रोलॉजी किसी प्रतिष्ठित गुरु के अंडर भी सीखी जा सकती है और इसके लिए ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक कई कोर्स उपलब्ध हैं, इन्हें भी किया जा सकता है. कई लोग बिना कोर्स के भी इस फील्ड में एंट्री करते हैं और अगर आपको काम आता हो तो औपचारिक शिक्षा की उतनी जरूरत भी नहीं पड़ती. हालांकि कोर्स करना हमेशा एक एडिशनल बेनिफिट के तौर पर गिना जाता है.
यहां से कर सकते हैं कोर्स
एक सफल एस्ट्रोलॉजर बनने के लिए कैंडिडेट इनमें से किसी भी जगह से कोर्स कर सकते हैं. यहां बैचलर और मास्टर्स कोर्स उपलब्ध हैं आप अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं. ज्योतिष संस्थान भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली, भारतीय विद्या भवन मुंबई द्वारा ज्योतिष भारती कोर्स, भारतीय विद्या भवन (बीवीबी), बेंगलुरु केंद्र, भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद केंद्र, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) जैसी जगहों से कोर्स कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: MP पुलिस कॉन्सटेबल के 7 हजार से ज्यादा पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















