योग, आयुर्वेद और साइंस: प्राचीन परंपराओं को कैसे आधुनिक शिक्षा से जोड़ रहा है पतंजलि विश्वविद्यालय? जानिए
पतंजलि का कहना है कि उसका विश्वविद्यालय प्राचीन भारतीय ज्ञान और आधुनिक शिक्षा का अनूठा संगम है. यहां छात्रों के शारीरिक, मानसिक और उनके नैतिक विकास पर ध्यान दिया जाता है.

Patanjali University News: आज की तेज़ रफ्तार वाली दुनिया में शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है, लेकिन कुछ संस्थान ऐसे हैं जो पुरानी परंपराओं को नई तकनीक के साथ जोड़कर छात्रों को समग्र विकास का मौका दे रहे हैं. इन्हीं में से एक है पतंजलि विश्वविद्यालय. पतंजलि का कहना है कि यह यूनिवर्सिटी प्राचीन भारतीय ज्ञान को आधुनिक शिक्षा के साथ मिलाकर एक अनोखा मॉडल पेश कर रही है. पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट द्वारा संचालित यह संस्थान हरिद्वार के शांत वातावरण में बसा है, जहां गंगा के किनारे छात्र वैदिक संस्कृति और साइंटिफिक लर्निंग का लाभ उठाते हैं.
पतंजलि विश्वविद्यालय ने बताया, ''हमारा मुख्य उद्देश्य योग, आयुर्वेद और संस्कृत जैसी प्राचीन विद्या को मॉडर्न साइंस, मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ना है. छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन कौशल, नैतिक मूल्य और शारीरिक स्वास्थ्य भी सिखाया जाता है. उदाहरण के लिए, यहां बीएससी, बीएनवाईएस (बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस) और पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स चलते हैं. इनमें योग साइंस, फिजिकल एजुकेशन, साइकोलॉजी, संस्कृत, इतिहास और म्यूजिक जैसे विषय शामिल हैं. प्राचीन गुरुकुल सिस्टम की तरह यहां ऋषि-मुनि परंपरा का पालन होता है, लेकिन क्लासरूम में प्रोजेक्टर, लैब और डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल होता है.''
कल्चर, साइंस और पर्यावरण संरक्षण पर फोकस
पतंजलि विश्वविद्यालय का दावा है, ''सुबह के समय छात्र योग, ध्यान और शटकर्म जैसी प्राचीन प्रक्रियाएं सीखते हैं, जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाती हैं. फिर दिन में मॉडर्न सब्जेक्ट्स जैसे कंप्यूटर साइंस या बिजनेस मैनेजमेंट पढ़ाए जाते हैं. विश्वविद्यालय में 10 डिपार्टमेंट हैं, जो इंडियन कल्चर, साइंस और पर्यावरण संरक्षण पर फोकस करते हैं. हाल ही में पतंजलि ने राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों के साथ एमओयू साइन किए हैं, ताकि आयुर्वेद रिसर्च और योग एजुकेशन को बढ़ावा मिले. इससे छात्रों को ग्लोबल लेवल पर अवसर मिलेंगे.''
यूनिवर्सिटी के अंदर है 30000 से ज्यादा किताबों वाली लाइब्रेरी
पतंजलि ने कहा, ''यहां 30 हजार से ज्यादा किताबों वाली लाइब्रेरी है, जिसमें एंशेंट लिटरेचर और मॉडर्न टेक्नोलॉजी की सामग्री है. मेडिकल फैसिलिटी में पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल है, जहां पंचकर्मा और मॉडर्न लैब टेस्ट उपलब्ध हैं. स्पोर्ट्स ग्राउंड, हॉस्टल और मेडिटेशन सेंटर छात्रों को होलिस्टिक लाइफस्टाइल देते हैं. छात्र बताते हैं कि यह शिक्षा उन्हें सिर्फ जॉब के लिए नहीं, बल्कि समाज सेवा के लिए तैयार करती है.''
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























