हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने प्रमोट किए 10वीं के स्टूडेंट, जानिए किस आधार पर मिले नंबर
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले दिनों बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और 12वीं की परीक्षाओं को पोस्टपोन करने का फैसला लिया था.

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इन 1.16 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट प्री-बोर्ड और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है. जल्द ही इन छात्रों का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो बोर्ड अधिकारियों की एक वर्चुअल मीटिंग में इसको लेकर फैसला किया गया. ये छात्र इस रिजल्ट के आधार पर 11वीं क्लास में दाखिला ले सकेंगे.
पिछले दिनों राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था. वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित किया गया था. इसके अलावा राज्य में सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं को भी पोस्टपोन किया गया था. राज्य में सभी शिक्षण संस्थान 31 मई 2021 तक बंद रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के अलावा तमाम केंद्रीय और राज्यों के बोर्ड ने पिछले दिनों कोरोना की वजह से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था. इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान किया गया था. लगातार देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
हिमाचल में सोमवार को कोरोना के 4000 से ज्यादा नए केस मिले हैं. राज्य में कोरोना के करीब 35000 केस एक्टिव हैं. संक्रमण को देखते हुए राज्य में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने का फैसला सरकार ने लिया है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द संक्रमण पर काबू पाया जा सके.
यह भी पढ़ेंः Telangana Lockdown: तेलंगाना में कल से 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















