एक्सप्लोरर
इन PSUs में निकली दर्जनों नौकरियां, यहां जानें कब और कहां करें आवेदन
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारत सरकार अधिकृत PSUs में सरकारी नौकरियों के अनेक पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. यहां जानें कब और कहां करें आवेदन.

सरकारी नौकरी 2018: पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) में काम करने को इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, POWERGRID, MMRCL, URIL, POSOCO आदि भारत सरकार अधिकृत कंपनियों में दर्जनों सरकारी नौकरियां निकली हैं. इन नौकरियों के बारे में ज्यादा जानकारी इन PSUs की वेबसाइट्स पर दी गई हैं. इन जगहों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. Hindustan Aeronautics Limited (HAL) में भर्ती- पोस्ट का नाम- विजिटिंग कंसल्टिंग (मेडिसिन) पद की संख्या- 2 आवेदन कहां करें- hal-india.co.in आवेदन की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर, 2018 वेतन- अनुभव और योग्यता के आधार पर आयु सीमा- 65 साल से कम RCIL Recruitment- 2018 रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ग्रेजुएट इंजीनियर और और टैक्निशियन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन 25 अक्टूबर से पहले मंगाए गए हैं. ज्यादा जानकारी रेलटेल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर देखें. पद का नाम- ग्रेजुएट इंजीनियर, टैक्निशियन पदों की संख्या- 15 आवेदन कहां करें- mhrdnats.gov.in आवेदन की अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर, 2018 आयु सीमा- 18 से 27 साल के बीच वेतन- 12,000 से 10,000 हजार पे स्केल IRCON International Limited Recruitment- 2018 पदों का नाम और संख्या- आईटी इंचार्ज- 4 पोस्ट, सिफ्ट इंचार्ज- 13 पोस्ट, साइट इंचार्ज- 8 पोस्ट, मैनेजर- 5 पोस्ट, कॉटैक्ट इंजीनियर- 1 पोस्ट कहां करें आवेदन- ircon.org आवेदन की अंतिम तिथि- 9 नवंबर और 16 नवंबर चयन की प्रक्रिया- वॉक इन इंटरव्यू योग्यता- आईटी इंचार्ज- BE/B.Tech या इसके समतुल्य CS/IT/MCA फर्स्ट डिविजन के साथ सिफ्ट इंचार्ज- BE/B.Tech या इसके समतुल्य Diploma in Engg फर्स्ट डिविजन के साथ साइट इंचार्ज- BE/B.Tech या इसके समतुल्य Diploma in Civil Engg फर्स्ट डिविजन के साथ मैनेजर- BE/B.Tech या इसके समतुल्य in Civil Engg. फर्स्ट डिविजन के साथ कॉटैक्ट इंजीनियर- BE/B.Tech या इसके समतुल्य Civil Engg फर्स्ट डिविजन के साथ MMRCL Recruitment 2018- यहां जूनियर इंजीनियर के 12 पदों पर वैकेंसी है. आवेदन की अंतिम तिथि- 29 अक्टूबर, 2018 सैलरी- 33,000-1,00,000 के बीच आयु सीमा- 32 साल अधिकतम URIL Recruitment 2018 - यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 188 पदों पर वैकेंसी निकाली है. फीटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, मैकेनिक, कारपेंटर, प्लंबर, ऑटो इलेक्ट्रिशियन आदि अनेक पदों पर यहां वैकेंसी है. कैसे होगा चयन- मेरिट के आधार उम्मीदवारों का चयन होगा. सैलरी- सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा- 18 से 25 के बीच कैसे करें आवेदन- आवेदन यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के ऑफिस (ईस्ट सिंहभूम जिला, झारखंड) में 30 अक्टूबर से पहले भेजें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL


























