एजुकेशन लोन पर कितना लगता है ब्याज? कितनी आएगी किस्त? जानें सब कुछ
Education Loan Tips: एजुकेशन लोन लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. किस एमाउंट पर कितनी किस्त आएगी और इंट्रेस्ट क्या देना होगा, ये जानकारियां पहले ही कर लें.

Education Loan Calculator: कई बार बहुत से छात्र पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेते हैं. कुछ विदेश जाने के लिए ये कर्ज लेते हैं तो कुछ देश में ही हायर एजुकेशन के लिए इस सुविधा का फायदा उठाते हैं. एजुकेशन लोन उस स्थिति में एक अच्छी मदद है जब पैसों की वजह से आपकी पढ़ाई रुक रही हो फिर भी इसे लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. किस एमाउंट पर कितना ब्याज लगेगा, कितने सालों के लिए लोन लेना फायदेमंद है और लोन का टेन्योर क्या होगा जैसी बहुत सी छोटी-छोटी लेकिन जरूरी चीजें पता कर लें फिर ही आगे बढ़ें. लोन की वापसी कैसे करनी है और वापसी में मूल धन से कितनी अधिक रकम लौटानी होगी इन बिंदुओं पर विचार करना जरूरी है.
पांच लाख पर क्या होगी ईएमआई
एजुकेशन लोन आप किस बैंक से ले रहे हैं, उनकी क्या पॉलिसी है, आपने कितने साल के लिए लोन लिया है, ऐसी बहुत सी चीजें तय करती हैं कि आपको लोन की वापसी करने में कितने अतिरिक्त पैसे देने होंगे. सबसे बड़ा फैक्टर है कि आपको किस इंट्रेस्ट पर लोन मिल रहा है. ये सब पता करने के बाद ही आगे बढ़ें.
उदाहरण के लिए अगर आप 5 लाख रुपये का लोन 15 परसेंट इंट्रेस्ट पर 2 साल के लिए ले रहे हैं तो आपको हर महीने 24 हजार रुपये के करीब किस्त देनी होगी. इसमें बैंक आपसे करीब 82 हजार रुपये के आसपास इंट्रेस्ट लेगा और आप प्रिंसिपल एमाउंट यानी पांच लाख की जगह बैंक को 5,82,000 रुपये लौटाएंगे.
दस लाख पर देना होगा इतना इंट्रेस्ट
अगर इस लोन एमाउंट को दस लाख कर देते हैं और वापसी पांच साल के लिए तय करते हैं तो महीने की किस्त 24 हजार रुपये के आसपास आएगी. प्रिंसिपल एमाउंट दस लाख रुपये होगा जिस पर आपको करीब 4 लाख 30 हजार रुपये ब्याज देना होगा. यानी आप लेंगे दस लाख रुपये और लौटाएंगे 14 लाख से ज्यादा रुपये. इस टेन्योर को अगर दो साल कर दें तो महीने की किस्त आएगी 49,000 रुपये के आसपास और ब्याज देना होगा करीब डेढ़ लाख रुपये. इसलिए हो सके तो लोन कम समय के लिए ही लें.
आप अपना लोन कैलकुलेट करने के लिए यहां दिए कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: RBI ग्रेड बी एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















