Delhi University में इस तारीख से शुरू होंगी सभी सेमेस्टर की कक्षाएं, इन डेट्स पर होंगी छुट्टियां
DU Classes: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सभी सेमेस्टर की कक्षाएं अगस्त महीने की इस तारीख से शुरू होंगी. कोरोना के टाइम पर डिस्टर्ब हुआ एकेडमिक कैलेंडर फिर से पटरी पर लाया जाएगा.

DU Semester Classes To Begin From This Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने घोषणा कर दी है कि यहां सभी सेमेस्टर की क्लासेस कब से शुरू होंगी. इस बार सभी सेमेस्टर की कक्षाएं एक साथ शुरू की जा रही हैं ताकि एकेडमिक कैलेंडर में समानता बनायी जा सके. विश्वविद्यालय ने क्लासेस शुरू होने की तारीख के साथ ही छुट्टियों की तारीख भी क्लियर कर दी है. किस सेमेस्टर के लिए समर वैकेशन कब से कब तक होंगे ये साफ कर दिया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी की सभी सेमेस्टर की कक्षाएं 16 अगस्त 2023 से शुरू होंगी. कैंडिडेट्स इसी हिसाब से अपनी तैयारी कर लें.
महामारी के कारण बदल गया था कैलेंडर
यूनिवर्सिटी का ये भी कहना है कि महामारी के कारण यहां का एकेडमिक कैलेंडर बिगड़ गया था. इसे फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है इसीलिए सभी सेमेस्टर की क्लासेस एक ही तारीख से शुरू हो रही हैं. महामारी के दौरान या तो समर ब्रेक नहीं हुए थे या बहुत कम समय के लिए हुए थे. इसे अब बदला गया है.
इस बारे में जारी नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि पहले जारी हुए सभी नोटिस में बदलाव किय जाएगा और एक यूनिफॉर्म एकेडमिक कैलेंडर लागू किया जाएगा.
छुट्टियों का ये होगा शेड्यूल
नोटिफिरेशन में डीयू ने कहा है कि सेमेस्टर वन और टू की छुट्टियां क्रमश: 29 अप्रैल और 15 अगस्त से शुरू होंगी. इसी प्रकार तीसरे और चौथे सेमेस्टर की वैकेशन 30 मई से 15 अगस्त के बीच होगी. वहीं पांचवें, छटवें, सातवें और आठवें सेमेस्टर की छुट्टियां 27 मई से होंगी. हालांकि इन सभी की क्लासेस 16 अगस्त से शुरू हो जाएंगी.
टीचर्स ने किया फैसले का स्वागत
टीचर्स को ये फैसला अच्छा लग रहा है. उनका कहना है कि अलग-अलग और बिखरे हुए सेमेस्टर्स से स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों को समस्या हो रही थी. एक समय पर सेमेस्टर शुरू होने से इसका फायदा हर किसी को मिलेगा. इससे एक चीज और अच्छी होगी जिसके अंतर्गत 21 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक हर किसी को कॉमन समर ब्रेक मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: CAT परीक्षा 2023 के लिए ऐसे करें तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI