बोर्ड एग्ज़ाम के नियम समझाने के लिये सीबीएसई करेगा लाइव वेबकास्ट
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जामिनेशन के नियम समझाने के लिये कक्षाओं में लाइव वेबकास्ट प्रसारित करेगा. इस कार्य के लिये दिन चुना गया है 10 फरवरी 2020

नई दिल्लीः CBSE Will Hold Live Webcast: कुछ ही दिनों में बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं. शिक्षकों से लेकर स्टूडेंट्स तक सब जोर-शोर से एग्जाम की तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बोर्ड एग्जाम के नियमों को स्टूडेंट्स के साथ ही शिक्षकों को भी समझाने के लिये लाइव वेबकास्ट चलाने का निर्णय लिया है. इसके माध्यम से बोर्ड एग्जाम से संबंधित सभी जरूरी बातें आगे प्रेषित की जाएंगी.
यह वेबकास्ट 10 फरवरी 2020 को लाइव किया जायेगा. सभी स्कूल पहले से तैयारियों में लगे हैं ताकि अधिक से अधिक बच्चों तक इसे पहुंचाया जा सके. बोर्ड एग्जाम्स के दौरान किन नियमों का पालन करना है और किन-किन कार्यों को नहीं करना है, सभी के विषय में जानकारी इस वेबकास्ट के माध्यम से प्रषित की जाएगी. अथॉरिटीज़ ने स्कूलों को पहले ही निर्देश दे दिये हैं कि वे सब तैयारियां पूरी कर लें ताकि अधिक से अधिक बच्चों तक इस लाइव वेबकास्ट को पहुंचाया जा सके.
हजारों स्कूल बनेंगे हिस्सा
इस वेबकास्ट का लाइव प्रसारण केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होगा. यह वेबकास्ट 10 फरवरी को भारत और विदेशों के 22,500 स्कूलों में एक साथ प्रसारित किया जाएगा. सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल एंबियंस पब्लिक स्कूल में इस विषय में छात्रों को संबोधित करेंगी. इतना ही नहीं सत्र के अंत में, एक क्वेश्चन आंसर राउंड भी आयोजित किया जाएगा ताकि छात्रों को अपने डाउट्स क्लियर करने का मौका मिले.
छात्रों के अलावा कक्षा 10 और 12 के शिक्षकों को भी यह वेबकास्ट देखने की सलाह दी जा रही है ताकि वे इस साल बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को गाइड औऱ मोटीवेट कर सकें. अगर कुछ छात्रों को नियमों को लेकर कोई कंफ्यूजन हो या कुछ समझ में न आये तो वह अपने शिक्षक से इस विषय में पूछ सकें इसलिये जरूरी है कि शिक्षक भी इस वेबकास्ट को जरूर देखें.
UP:बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए योगी सरकार सख्त, कहा- लें इंटेलिजेंस की मदद
ESIC Faridabad ने निकाली विभिन्न पदों पर वैकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















