एक्सप्लोरर
दोबारा पेपर होने की वजह से रिजल्ट आने में नहीं होगी देरी: CBSE
बोर्ड के अधिकारी ने बताया है कि कॉपी चेक करने की प्रक्रिया एंडवास स्टेज में चल रही है. साथ ही बोर्ड ने स्कूलों से कॉपी चेक करने के लिए ज्यादा टीचर्स भेजने की मांग भी की है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट पहले से तय वक्त पर ही आएंगे. CBSE के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 12वीं का इकोनॉमिक्स का एग्जाम दोबारा होने से रिजल्ट आने में कोई देरी नहीं होगी. बोर्ड के अधिकारी ने बताया है कि कॉपी चेक करने की प्रक्रिया एंडवास स्टेज में चल रही है. साथ ही बोर्ड ने स्कूलों से कॉपी चेक करने के लिए ज्यादा टीचर्स भेजने की मांग भी की है. हालांकि इकोनॉमिक्स के पेपर के साथ 10वीं के गणित पेपर के लीक होने की खबरें भी सामने आई थीं. लेकिन बोर्ड ने गणित का पेपर दोबारा नहीं करवाने का फैसला किया था. पेपर लीक की खबरें सामने आने के बाद देशभर में CBSE को स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के विरोध का सामना करना पड़ा था. दिल्ली पुलिस की माने तो इकोनॉमिक्स का पेपर 23 मार्च को ही लीक हो गया था, जबकि यह एग्जाम 26 मार्च को हुआ था. पेपर लीक मामले की जांच के दौरान झारखंड और हिमाचल प्रदेश से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. लीक की खबरों के बाद बोर्ड ने कड़े कदम उठाते हुए 'लीक प्रूफ' सिस्टम लाने की कोशिश की थी. 'लीक प्रूफ' सिस्टम की वजह से दिल्ली के कुछ सेंटर में 2 अप्रैल को हुए एग्जाम में देरी भी देखने को मिली थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















