CBSE और CISCE ने सुप्रीम कोर्ट को 10वीं-12वीं इम्प्रूवमेंट, पत्राचार, कंपार्टमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल बताया, यहां हैं डिटेल्स
CBSE 25 अगस्त से 15 सितंबर तक कक्षा 10 और 12 के छात्रों के अंकों में सुधार के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है वहीं CISCE 16 अगस्त को इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित करेगा.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सुप्रीम कोर्ट को अपने इम्प्रूवमेंट, कंपार्टमेंट, प्राइवेट और पत्राचार परीक्षाओं के शेड्यूल के बारे में सूचित कर दिया है. सीबीएसई और सीआईएससीई के एग्जाम और परिणाम के कार्यक्रम को सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. अब इसी के आधार पर 10वीं-12वीं कक्षाओं की कंपार्टमेंट, पत्राचार, आदि परीक्षाएं व परिणाम जारी किया जाएगा.
CBSE द्वारा SC में अपने एफेडेविट में ये शेड्यूल दिया गया है.
- 10 अगस्त से सीबीएसई पोर्टल इम्प्रूवमेंट, पत्राचार और 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए खुल जाएगा. इसके साथ ही एक सर्कुलर भी जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा की डेट शीट घोषित की जाएगी.
- परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी
- लास्ट पेपर 15 सितंबर को होगा.
- 30 सितंबर तक इन परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
CISCE द्वारा अपने एफेडेविट में ये शेड्यूल दिया गया है.
- आईसीएसई उम्मीदवारों के लिए, पंजीकरण 4 अगस्त से शुरू हुआ था.
- 6 अगस्त तक डिटेल्ड एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
- 16 अगस्त को इम्प्रूवमेंट परीक्षा होगी
- इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं के परिणाम 20 सितंबर के आसपास घोषित किए जाएंगे.
CBSE, ICSE के हलफनामें पर पहले पीठ ने आपत्ति जताई थी
इससे पहले सीबीएसई द्वारा दायर किए गए एफेडेविट में किसी भी स्पष्ट तारीखों को नहीं दिया गया था जिस पर जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस सजीव खन्ना की पीठ ने कड़ी आपत्ति उठाई थी. जस्टिस एएम खानविलकर ने सीबीएसई को कहा था कि, “ आखिर ये किस तरह का एफेडेविट है.’ सीबीएसई के हलफनामे से नाराज पीठ ने बोर्ड को दोपहर दो बजे तक दोबारा तारीखों के साथ एग्जाम शेड्यूल पेश करने के लिए कहा था. इसके बाद सीबीएसई ने तारीखो के साथ परीक्षा कार्यक्रम कोर्ट में पेश किया जिसे पीठ ने मंजूरी दे दी.
ये भी पढ़ें
APSET 2021: आंध्र प्रदेश SET 2021 में अच्छा स्कोर करने के लिए जानें Tips और बेस्ट स्टडी मैटिरियल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























